प्रतिनिधि, मसौढ़ी थाना के जगपुराबिगहा गांव में सात वर्षीय एक बालक की गला दबा हत्या कर दी गयी और उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को उसके घर के एक कमरे में पंखे के हुक से लटका दिया. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने गांव के पास सड़क पर शव रख मसौढ़ी- ओकरी पथ को जाम कर दिया. जानकारी के मुताबिक, थाना के जगपुराबिगहा गांव के स्वर्गीय अमर यादव को तीन पुत्र थे.आयुष कुमार (7 वर्ष) अपने तीनों भाइयों में सबसे छोटा था.उसके घर में उसकी विधवा मां और बुजुर्ग दादा नरेश प्रसाद रहते हैं. उसकी मां मजदूरी कर पूरे परिवार का भरण पोषण करती हैं.शुक्रवार को आयुष की मां खेत में काम करने गयी हुई थी और उसके दादा व अन्य भाई भी घर में नहीं थे. दोपहर में जब आयुष का मंझला भाई घर पहुंचा तो आयुष के शव को घर के एक कमरे की पंखे के हुक से लटका देखा. बाद में सूचना पाकर उसके अन्य परिजन व ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतारा.बताया जाता है कि आयुष की गला दबा हत्या करने के बाद आरोपित घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को उसके घर के कमरे के पंखे के हुक से टांग दिया. घटना बाद विरोध में व हत्यारोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने गांव के पास सड़क पर शव रख मसौढ़ी- ओकरी मार्ग जाम कर दिया. उधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खत्म कराया और शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. फिलहाल घटना के कारण के बारे में पता नहीं चल सका है.पुलिस मामले की जांच में जुटी है. आत्महत्या का रूप देने के लिए शव पंखे से लटकाया सूचना पाकर मौके पर एएसपी कोमल मीणा और थानाध्यक्ष अनिल कुमार मौके पर पहुंचे व परिजनों और ग्रामीणों को समझा बुझाकर सड़क जाम खत्म कराया. इस दौरान शाम पांच बजे से रात आठ बजे तक तीन घंटे मसौढ़ी- ओकरी सङक मार्ग जाम रहा. थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि फिलहाल परिजन ने इस संबंध में लिखित आवेदन नहीं दिया है.उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत होता है. उन्होंने बताया कि सात साल का बालक कमरे के पंखे के हुक से लटक आत्महत्या नहीं कर सकता. उन्होंने बताया कि आरोपित ने गला दबा हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को कमरे के पंखे से लटका दिया होगा.उन्होंने बताया कि शव के पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

