19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपेंद्र कुशवाहा के बयानों पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का पलटवार, कहा- हमारे MLC देंगे इसका जवाब

बजट 2022 को बिहार के लिए निराशाजनक बताने वाले उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर जब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल से सवाल किये गये तो उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा के समकक्ष यानी एमएलसी से इसका जवाब लेने की बता कही.

बिहार एनडीए में बयानों के तीर से हमले की राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. जदयू के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्रीय बजट के बहाने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा तो अब बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी इस मामले को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उपेंद्र कुशवाहा से जुड़े सवाल का जवाब देने के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने ये कहा कि उपेंद्र कुशवाहा के सवालों का जवाब भाजपा के कोई एमएलसी देंगे क्योंकि वो भी एमएलएसी ही हैं.

मोदी सरकार के तरफ से वित्त मंत्री ने वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया तो इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया आई. जदयू में ही इसे लेकर दोराय रही. एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे संतोषजनक बताया तो दूसरी तरफ जेडीयू के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने इसे बिहार के लिए निराशाजनक बताया. जिसके बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गयी.

उपेंद्र कुशवाहा के द्वारा बजट को लेकर नाराजगी जाहिर किये जाने को लेकर जब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कोई विधान पार्षद क्या बोलते हैं इसका जवाब हमारे विधान पार्षद ही देंगे. उन्होंने आगे कहा कि इस बजट की बड़ाई बिहार के मुख्यमंत्री ने किया है और इसे साकारात्मक बताया है. बताया कि इस बजट में जो 1 लाख करोड़ रुपये इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने के लिए दिया गया है इसमें बिहार अधिक से अधिक हिस्सेदारी लेगी.

Also Read: Bihar News: लखीसराय में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो नक्सलियों को किया ढेर, SLR और पिस्टल बरामद

गौरतलब है कि बजट 2022 को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने एक ट्वीट भी किया था जिसमें उन्होंने लिखा कि यह बजट विकसित राज्यों के लिए ऐतिहासिक है लेकिन बिहार के लिए यह निराशाजनक है.

वित्तमंत्री के ऊपर उन्होंने आरोप लगाते हुए लिखा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को अनसुना करके बिहारवासियों को निराश किया है. बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के ऊपर उपेंद्र कुशवाहा ने सम्राट अशोक विवाद में भी सीधा और खुलेआम हमला बोला था.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें