प्रतिनिधि, बिहटा केलहनपुर गांव स्थित सोन नदी में अवैध बालू खनन व भंडारण की बीते गुरुवार की देर रात मिली गुप्त सूचना पर जिला खनन विभाग की टीम और बिहटा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए छापेमारी की. इस दौरान बालू लोड चार ट्रैक्टरों को पकड़ा गया और उन्हें थाना लाने की प्रक्रिया चल रही थी. इसी बीच केलहनपुर मंदिर के पास बालू माफिया और उनके गुर्गों ने खनन विभाग के अधिकारियों और पुलिस बल पर पथराव कर दिया. रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाकर माफियाओं ने जमकर रोड़ेबाजी की, जिससे खनन विभाग और पुलिस के कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. इस हमले में खनन विभाग के साथ मौजूद दो होमगार्ड घायल हो गये, जिनका इलाज कराया जा रहा है. पुलिस ने एक नामजद आरोपी रहीश कुमारको गिरफ्तार किया है. इसके अलावा एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर भी बिहटा चौक से जब्त किया गया है. 30 नामजद और दो दर्जन से अधिक अज्ञात पर केस, एक गिरफ्तार खनन निरीक्षक गोविन्द कुमार ने इस संबंध में बिहटा थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. इसमें 30 नामजद और दो दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर आसपास के थाना की पुलिस भारी संख्या में मौके पर पहुंची और कैंप लगाकर छापेमारी शुरू की. पुलिस के अनुसार, बालू माफियाओं ने हमला कर पकड़े गये कई वाहनों को छुड़ा लिया और बालू से लदे वाहन लेकर भाग निकले. वहीं इस मामले में दानापुर डीएसपी 2 अमरेंद्र कुमार झा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गुरुवार की देर रात सूचना मिली कि बिहटा के केलहनपुर गांव में जिला खनन विभाग के तरफ से छापेमारी की जा रही थी. इसी दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा हमला किया गया है, जिसमें होमगार्ड के दो जवान घायल हो गये हैं. सूचना मिलने के बाद बिहटा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है. नामजद सभी अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. दो साल पहले भी हुआ था हमला बताते चलें कि यह पहली बार नहीं है जब खनन विभाग की टीम पर बालू माफियाओं ने हमला किया है. करीब दो साल पूर्व 17 अप्रैल को भी जिला खनन पदाधिकारी कुमार गौरव और महिला इंस्पेक्टर तन्मय के नेतृत्व में की गयी छापेमारी के दौरान बालू माफियाओं ने पत्थरबाजी कर हमला किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

