11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: सहरसा में बाइक-बस की टक्कर, मुंडन संस्कार में शामिल होने जा रहे बच्चे समेत 3 की दर्दनाक मौत

सहरसा में एक बाइक और बस की टक्कर में बच्चा समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. मुंडन संस्कार में शामिल होने सहरसा जाने के क्रम में बाइक सवार इस हादसे का शिकार हुए हैं.

सहरसा. थाना क्षेत्र के सोनवर्षाराज बैजनाथपुर मुख्य मार्ग में एक बाइक व बस के आमने-सामने हुई टक्कर में बाइक सवार दो युवक व एक बच्चे की मौत हो गयी. घटनास्थल पर मौजूद भीड़ की ओर से मृतक की पहचान सोनवर्षाराज के बिचला टोला के सूरज, हल्लू एवं तीसरा एक दस वर्षीय बच्चा है.

डुमरा उच्च विद्यालय के समीप मुख्य सड़क के किनारे से खड़ी वाहन के पास से गुजरने के दौरान सामने से आ रही मुंद्रिका सवारी बस (नंबर बीआर 19 पी 4149) से आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इसमें बाइक पर सवार एक युवक व बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि, इलाज के लिए ले जाने के दौरान एक अन्य युवक की मौत हो गयी. इधर, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक व बस को जब्त कर कार्रवाई में जुट गयी है.

बताया जाता है कि सभी लोग सोनवर्षाराज से मधेपुरा जिला के घैलाढ़ स्थित एक रिश्तेदार के यहां मुंडन संस्कार में शामिल होने जा रहे थे. डुमरा के समीप विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार सवारी बस से बाइक की जोरदार टक्कर हो गयी. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. बस और बाइक को जब्त किया गया है. जबकि बस चालक घटनास्थल पर से भागने में सफल हो गया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें