15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rjd 25 Years Live: लालू ने बताया रांची में ही हो जाती मेरी मौत, तेेजस्वी के नेतृत्व को कहा आश्चर्यजनक

राजद आज अपना 25वां स्थापना दिवस मना रही है. इस कार्यक्रम की शुरूआत राजद सुप्रीमो लालू यादव ने रामविलास पासवान की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देकर की है. बिहार में आज सियासी तापमान चरम पर है. राजद आज रजत जयंती समारोह के जरिये राजनीतिक शक्ति भी दिखाएगी. इस कार्यक्रम के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पार्टी गान को आम जनों को समर्पित किया. वहीं कल समारोह की पूर्व संध्या पर तेजस्वी यादव ने राजद प्रदेश कार्यालय में रविवार को आयोजित गोष्ठी को संबोधित किया था. लंबे अरसे के बाद आज लालू यादव की आवाज जनता को दोबारा सुनने को मिलेगी.

लाइव अपडेट

बिहार वापसी पर बोले लालू यादव 

लालू यादव ने कहा कि मैं बहुत जल्द बिहार आउंगा. अभी बेटी मीसा के घर हैं. जल्द ही मैं पटना आउंगा. उन्होंने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को धैर्य रखने कहा.

तेजस्वी और तेेजप्रताप पर बोले लालू  यादव  

लालू यादव ने कहा कि तेजस्वी ही नहीं बल्कि तेज प्रताप के भाषण में भी बहुत दम है. तेजस्वी की बड़ाइ करते हुए कहा कि बिहार जैसे प्रदेश में लगातार दौरा करके जिस तरह तेजस्वी ने समर्थन लिया है वो तारीफयोग्य है. लालू यादव ने कहा कि हमें तेजस्वी से ऐसी उम्मीद नहीं थी.

अपनी बीमारी पर बोले लालू 

लालू यादव ने कहा कि राबड़ी देवी नहीं होती तो हम रांची में ही खत्म हो जाते. उन्होने एम्स के डॉक्टर की प्रशंसा की और कहा कि थोड़ा बीमार हूूँ उसे भी खत्म किया जाएगाा.

बिहार में क्राइम पर बोले लालू

बिहार में क्राइम पर बोले लालू- बिहार के हर कोने में क्राइम है. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने सही कहा है. बिहार आज बहुत पीछे हो गया है. लााखों लोग बाहर जाकर रोजगार ढूंढते हैं.

जंगलराज पर बोले लालू- रोटी तवे पर जल रही थी, हमने पलट दिया

जंगलराज पर बोलते हुए लालू ने कहा कि रोटी तवे पर एकतरफा पक रही थी. वो जल रहा था जिसे हमने जनता के मदद से पलट दिया. इसे वो जंगलराज कहते हैं.इस दौरान उन्होंने चरवाहा विद्यालय का भी जिक्र किया और बताया कि इसका मजाक उडाया जाता है. जबकि ये गरीबो के बच्चों के हित के लिए था. उन्होंने राजद को आगे के लिए शुभकामनाएं दी.

अयोध्या के बाद मथुरा नारे पर बरसे लालू याादव

लालू यादव ने कहा कि नारा लग रहा है-अयोध्या के बाद मथुरा. ये समाजिक माहौल खराब करने की साजिश है. उन्होंने राजद के समर्थकों को कहा कि वो समाज में समरसता बनाए रखें.

लालू यादव ने कोरोना की तैयाारी पर सरकार को घेरा 

लालू यादव ने कोरोना के संभावित तीसरे लहर से सावधान रहने को कहा. वहीं कोरोना को संकट बताया. इस दौरान उन्होंने कोरोना के दूसरेे लहर में सरकार की तैयारी को लेकर हमला बोला.

घी के दाम से अधिक महंगा पेट्रोल और डीजल: लालूू यादव

लालूू यादव ने महंगाई को लेकर सरकार को घेरा और कहा कि अभी की हालत बहुत दयनीय है. पैट्रोल और डीजल के दाम ने घी के दाम को भी पीछे छोड़ दिया है. लालू यादव ने कहा कि पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम गरीबों पर गलत असर करते हैं. देश काफी पीछे चला गया.

राजद का भविष्य उज्जवल- लालू यादव

लालू यादव ने कहा कि मैने 5 प्रधानमंत्री को देखा और बनाने में सहयोग भी किया. उन्होंने संबोधन केे दौरान कहा कि राजद का भविष्य उज्जवल है और निकट भविष्य में हम देश को आगे बढ़ाएंगे.

लालू यादव कार्यक्रम को कर रहे संबोधित

लालू यादव कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैंं. उन्होंने संबोधन के दौरान कहा कि बहुत चुनाव चिन्ह देखा. तब चक्का छाप मिला तो हम सबने नारा लगाया था कि जेकर हाथ में चक्का बा, ओकर जीत पक्का बा.

राजद को तोड़ने का हुआ प्रयास

तेजस्वी ने कहा कि ये सबकी पार्टी है और इसे तोड़ने के लिए सारे प्रयास किये गयेृ. लेकिन ये लालू जी की पार्टी है और ये कर्पूरी ठाकुर और जेपी जैसे विचारधाराओं को लेकर बनी है.

जल्द से जल्द बिहार आएं और अपने काम में लगें लालूू यादव 

लालू यादव के बारे में बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि जनता भी चाहती है कि जल्द से जल्द वो बिहार आएं और अपने काम में लगें. वो कहीं रहें लेकिन बिहार व देश की जनता की समस्या को लेकर परेशान रहे.

तेजस्वी ने भ्रष्टाचार पर सरकार को घेरा

तेजस्वी ने कहा कि अभी सरकार में जो लोग बैठे हैं उनके अपने नेता ही पोल खोल रहे हैं. इस दौरान भ्रष्टाचार को लेकर भी तेजस्वी ने हमला बोला.कहा कि जब इंसान ही नहीं रहेंगे तो पुल पुलिया का क्या होगा.

तेजस्वी यादव कर रहेे संबोधित 

तेजस्वी यादव ने राजद के रजत जयंती समारोह के दौरान संबोधित किया. इस दौरान वो सत्ता पक्ष पर जमकर बरसे. हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम पर भी वो नाराज दिखे और चुनाव आयोग को भी लताड़ा. वहीं तेजस्वी ने छल के साथ सत्ता पाने का आरोप फिर से दोहराया है और कहा कि जनता चाहती ही नहीं थे कि इनकी सरकार आए.

जब तेजप्रताप ने जगदानंद सिंह पर ताना व्यंग

एंबुलेेंस सेवा के विकल्प में तेजप्रताप ने जब राजद की गाड़ी हर जिले में मुहैया कराने का सुझाव दिया तो इस सुझाव में समर्थन के लिए उन्होंने सामने लोगों से हाथ खड़ा करने की अपील की. वहीं पीछे मुडकर मंच से भी यह अपील की. जिसके बाद तेजस्वी ने हाथ खड़ा कर सुझाव का समर्थन किया. लेकिन उनके ठीक बगल में बैठे जगदानंद सिंह झपकी ले रहे थे. तेजप्रताप ने व्यंग तानते हुए कहा-"लगता है जगदानंद चाचा समर्थन में नहीं हैं". जिसके बाद जगदानंद सिंह को जगाया गया और वो इस वाक्या से अंजान दिखे.

तेजप्रताप यादव ने  दिया सुुझाव

तेजप्रताप यादव ने अपने संबोधन केे दौरान राजद केे सामनेे एक सुझाव रखा कि जिलों में मरीजों के देखभाल के लिए एक गाड़ी अध्यक्षों के पास होनी चाहिए. अगर सरकारी ऐंबुलेेंस मिलने में देरी हो तो फौरन राजद की गाड़ी उसे उपलब्ध हो.

तेजस्वी के दिल्ली यात्रा पर तेज प्रताप ने कहा

तेज प्रताप ने कहा कि जब तेजस्वी दिल्ली या कहीं बाहर जाते हैं तो कुछ लोग विरोध करतेे हैं और बोलते हैं. उस समय मैं यहां मोर्चा थाम लेता हूँ. और जब मैं वृंदावन मथूुरा जाता हूँ तो तेजस्वी माोर्चा थामते हैं.

तेज प्रताप ने ताना व्यंग

जब तेज प्रताप कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे तो माइक में कुछ तकनीकी समस्या आई. इसपर उन्होंने व्यंग ताना और कहा जब वो कुछ सच बोलना चाहते हैं तो ऐसी समस्याएं ही आती हैै.

तेजप्रताप यादव कार्यक्रम को कर रहेे संबोधित

तेजप्रताप यादव कार्यक्रम को संबोधित कर रहेे हैं. इस दौरान उन्होंने बताया कि संगठन एक समुद्र है और उसमेें कई लोग आते और जातेे हैं.सभी को साथ लेकर चलना है. तेजप्रतााप नेे बताया कि लोग आज उनके बोलने पर हंसते हैं. यही उनके पिता लालूू जी के भाषण पर होता था. लेकिन वो सुनते थे.

शिवानंद तिवारी ने संबोधित किया

राजद नेता शिवानंद तिवारी ने कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मौजूदा सरकार पर हमला बोला. मीडिया को भी इस दौरान उन्होंने निशाने पर लिया. शिवानंद तिवारी ने बिहार में ट्रांंसफर पोस्टिंग के दौरान खरीद बिक्री का भी आरोप लगाया.

अब्दुल बारी सिद्दीकी का संबोधन 

राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी मनोज झा के बाद कार्यक्रम में संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज ये 25वां वर्षगांठ इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजद समाचार बुलेटिन का विमोचन किया है. इस दौरान उन्होंने मीडिया के एक धड़े पर भी प्रहार किया. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद को देखकर आज गरीब लोग भी भावुक हुए होंगे.

सांसद मनोज झा ने किया संबोधित, संकल्प पत्र पढ़ा

राजद के सांसद मनोज झा अभी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने राजद को 25 साल के सफर के लिए लालू प्रसाद यादव सहित पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी. मनोज झा ने कहा कि राजद पार्टी कोरोनाकाल में जमीन पर सक्रीय रहा. जनता के साथ विपरीत समय में खड़ी रही. वहीं कोरोना के संभावित तीसरी लहर के लिए तैयारी की भी बात की. इस दौरान उन्होंने संकल्प पत्र भी पढ़ा.

पार्टी के नेता कर रहे संबोधित 

राजद के 25वें स्थापना दिवस समारोह में तेेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव समेत राजद के कई दिग्गज चेहरे शामिल हैं. पार्टी के नेता एक एक करके संबोधित कर रहे हैं.

दिल्ली से किया उद्घाटन

राजद के स्थापना दिवस का आज 25 साल पूरा हो रहा हैै. पार्टी केे सुप्रीमो लालू यादव नेे दिल्ली से राजद के रजत जयंती समारोह का उद्घाटन किया. इस दौरान राबड़ी देवी और मीसा भारती उनके साथ मौजूद रहीं.

लालू प्रसाद ने किया उद्घाटन

राजद के रजत जयंती समारोह को पार्टी के नेता लालू प्रसाद संबोधित करेंगे. इससे पहले दिल्ली से ही उन्होंने इस समारोह का वर्चुअल मोड में उद्घाटन किया.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें