मसौढ़ी .स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस बार पुनपुन के डेहरी में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में डेहरी निवासी सेना से रिटायर्ड 75 वर्षीय महादलित वृद्ध सूखु चौधरी झंडोत्तोलन करेंगे. रविवार को कार्यक्रम तय हो जाने के बाद पटना जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है. रविवार को पटना आयुक्त डाॅ चन्द्रशेखर सिंह, डीएम डाॅ त्यागराजन के अलावे डीडीसी समीर सौरव एवं एसडीओ अभिषेक कुमार समेत अन्य पदाधिकारी पुनपुन के डेहरी पहुंचे. डेहरी में खाली पड़ी भूमि को समतल करने का कार्य जहां शुरू करा दिया गया है वही अस्थायी मंच व बरसात को देखते हुए पंडाल बनाने का कार्य भी शुरू हो गया है.
बीडीओ ने बताया कि मुख्यमंत्री के समक्ष डेहरी निवासी सेना से रिटायर्ड 75 वर्षीय वृद्ध सुखु चौधरी द्वारा झंडोत्तोलन करने के कार्य फाइनल हो गया है. मौके पर बीडीओ मानेंद्र कुमार सिंह, पीपरा थानाध्यक्ष आर के पाल, जदयू नेता मनीष कुमार, ओम सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

