19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: मुजफ्फरपुर में सॉल्वर गैंग के सरगना के परीक्षा केंद्र पर रेड, 270 कंप्यूटर जब्त, 2 कर्मी धराए

छापेमारी के दौरान संस्थान व इसके आसपास हड़कंप मच गया. वहां से भागने का प्रयास कर रहे दो कर्मियों को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. एसएसपी ने बताया कि छापेमारी की गयी है और हिरासत में लिये गये कर्मियों से पूछताछ की जा रही है.

पटना पुलिस ने शुक्रवार को मुजफ्फरपुर के रामदयालु चौक स्थित सॉल्वर गैंग के सरगना अश्विनी सौरभ के ऑनलाइन एग्जाम सेंटर पर छापेमारी की है. एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो द्वारा गठित की गयी स्पेशल टीम ने यह रेड किया है. मिली जानकारी के अनुसार जिस जगह पुलिस ने छापेमारी की है वह सरगना अश्विनी सौरभ का खुद का ऑनलाइन एग्जाम सेंटर है, जिसका नाम नव इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड है. सदर थाने की पुलिस भी साथ में मौजूद थी. करीब दो घंटे तक पुलिस टीम ने छापेमारी की. दारोगा धीरेंद्र यादव के नेतृत्व में पहुंची दानापुर पुलिस ने पूरे संस्थान को खंगाला. ऑनलाइन परीक्षा से जुड़े कंप्यूटर सहित अन्य सामान की छानबीन की.

सेंटर के सभी 270 कंप्यूटरों को पुलिस ने किया जब्त

छापेमारी के दौरान संस्थान व इसके आसपास हड़कंप मच गया. वहां से भागने का प्रयास कर रहे दो कर्मियों को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. एसएसपी ने बताया कि छापेमारी की गयी है और हिरासत में लिये गये कर्मियों से पूछताछ की जा रही है. सेंटर से मिले सारे कंप्यूटर और कागजात की जांच होगी और इस मामले में जो भी संलिप्त पाये जायेंगे सभी पर कार्रवाई होगी.

मालूम हो कि चार दिन पहले पटना पुलिस ने सॉल्वर गैंग के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया था. चार आरोपितों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिनके पास से रेलवे अभ्यर्थियों के 70 मूल प्रमाणपत्र भी मिले थे. दानापुर थाना के सब इंस्पेक्टर धीरेंद्र यादव ने बताया कि इस मामले में और भी कई सेंटरों पर छापेमारी की जायेगी. दानापुर थाना के दारोगा धीरेंद्र यादव ने बताया कि संस्थान में रखे सभी 270 कंप्यूटरों को जब्त कर लिया गया है. फिलहाल इसे पटना ले जाया जा रहा है.

सात के खिलाफ केस दर्ज, फरार को पकड़ने के लिए हो रही छापेमारी

पटना . दानापुर थाना की पुलिस ने सॉल्वर गैंग मामले में सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में गिरफ्तार आरोपित अश्विनी सौरभ (सरगना), रूपेश कुमार, शि‌वशंकर, तनेश कुमार और फरार आरोपित विजेंद्र कुमार, उज्जवल कश्यप और अतुल वत्स के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया है.

जब्त कंप्यूटर में भी लगी हो सकती है हैकिंग मशीन

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब्त किये गये कंप्यूटर में भी कई ऐसी मशीनें हैं, जिससे सभी सिस्टम को सॉल्वर गैंग के गिरोह अपने किराये के फ्लैट में रखे हाइटेक डेस्कटॉप और लैपटॉप से जोड़ देते थे. पुलिस ने बताया कि गया, पटना समेत अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की जायेगी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel