36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पंचायत चुनाव को लेकर यूपी-बिहार के सीमावर्ती इलाके में पुलिस अलर्ट, बिहार में पनाह लेनेवाले यूपी के अपराधियों पर पुलिस कसेगी शिकंजा

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है. 15 अप्रैल से मतदान शुरू हो रहा है. शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए उत्तर प्रदेश की पुलिस ने बिहार पुलिस से मदद मांगी है. उत्तर प्रदेश में वारदात को अंजाम देकर बिहार के विभिन्न जिलों में पनाह लेनेवाले अपराधियों की गिरफ्तारी करने में पुलिस ने सहयोग मांगा है.

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है. 15 अप्रैल से मतदान शुरू हो रहा है. शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए उत्तर प्रदेश की पुलिस ने बिहार पुलिस से मदद मांगी है. उत्तर प्रदेश में वारदात को अंजाम देकर बिहार के विभिन्न जिलों में पनाह लेनेवाले अपराधियों की गिरफ्तारी करने में पुलिस ने सहयोग मांगा है.

इधर, गोपालगंज प्रशासन ने सीमावर्ती सभी थानों को अलर्ट करते हुए यूपी से आनेवाले सभी लोगों की जांच करने का निर्देश जारी किया है. कुचायकोट, विशंभरपुर, गोपालपुर, कटेया, भोरे, विजयीपुर तथा हथुआ थाने की पुलिस को संदिग्धों पर नजर रखने और यूपी में फरार घोषित हुए अपराधियों पर शिकंजा कसने को कहा गया है.

पुलिस की माने तो सीमावर्ती देवरिया व कुशीनगर में क्राइम करने के बाद अपराधी बिहार की तरफ भाग आते हैं. हाल ही में गोपालपुर थाने के कोट नाराहवां में युवती की हत्या कर शव फेंकी गयी थी. ऐसे अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए दोनों राज्यों की पुलिस ने मिलकर विशेष अभियान शुरू कर दी है.

Also Read: बिहार में कांग्रेस नेता के भाई पर ताबड़तोड़ फायरिंग, हालत नाजुक, CCTV कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात

उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में वारदात को अंजाम देकर बिहार के गोपालगंज में पनाह लेनेवाले कई बड़े अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. हाल ही में कुशीनगर में विजयीपुर के युवक समेत दो लोगों की हत्या में फरार दो अपराधियों को पुलिस ने विजयीपुर से गिरफ्तार किया था. इसके अलावा कुचायकोट के बथना, सासामुसा, कटेया, भोरे से कई बड़े अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी है.

गोपालगंज के सीमावर्ती यूपी के देवरिया व कुशीनगर जिला पड़ता है. यूपी चुनाव आयोग की ओर से जारी किये गये अधिसूचना के अनुसार तीसरे चरण में 26 अप्रैल को देवरिया और चौथे चरण में मतदान 29 अप्रैल को कुशीनगर में होगा. मतदान से 48 घंटे पहले बॉर्डर इलाके को सील भी किया जा सकता है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें