9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना साहिब स्टेशन पर लिफ्ट व एक्सीलेंटर की सुविधा मिलेगी

पटना साहिब रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को रेलवे बोर्ड के स्टेशन विकास निदेशक आयुष ने दानापुर रेल मंडल के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया.

पटना सिटी. पटना साहिब रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को रेलवे बोर्ड के स्टेशन विकास निदेशक आयुष ने दानापुर रेल मंडल के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान स्टेशन की स्थिति और प्लेटफार्म एक, दो और तीन की स्थिति को देखा. इसके साथ ही साफ-सफाई को और बेहतर बनाने, यात्रियों के लिए बने वातानुकूलित प्रतीक्षालय को शीघ्र चालू कराने और बाथरूम व शौचालय के नवीनीकरण कराने और रंग-रोगन के साथ अन्य कार्य कराने का भी निर्देश दिया. निरीक्षण में साथ रहे तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी के कनीय उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह और पूर्व मध्य रेलवे उपभोक्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य राजेश शुक्ला टिल्लू ने यात्रियों की सुविधा में विस्तार देने के लिए प्रस्तावित एक्सीलेंटर का कार्य कराने, लिफ्ट की सुविधा मुहैया कराने और प्लेटफार्म संख्या चार व पांच का निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ कराने और पैदल ओवरब्रिज की सुविधा मुहैया कराने की मांग रखी गयी. इस पर अधिकारी ने कार्य कराने की बात कही. इसके साथ ही स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विस्तार के लिए भी कई सुझाव दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel