11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News: पटना में, स्टेयरिंग जाम से कार नहर में गिरी, बाल-बाल बचे तीन छात्र

Patna News: अगर आप चलती कार में हों और अचानक स्टेयरिंग काम करना बंद कर दे तो क्या होगा? राजधानी पटना में रविवार को बिल्कुल ऐसा ही हुआ. तीन छात्र उस वक्त कार में सवार थे और गाड़ी सीधे सोन नहर में जा गिरी. मगर किस्मत अच्छी रही कि हादसे के बावजूद उनकी जान बच गई.

Patna News: पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र के नहरपुरा के पास रविवार की दोपहर बड़ा हादसा टल गया. नौबतपुर से एम्स की ओर जा रही एक कार अचानक स्टेयरिंग फेल होने से अनियंत्रित हो गई. पहले कार एक पोल से टकराई और फिर सोन नहर में पलट गई.

कार में सवार तीन युवक समय रहते बाहर निकल आए और इस तरह उनकी जान बच गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.

चलती गाड़ी बनी जानलेवा

कार नहरपुरा के पास पहुंचते ही अचानक बेकाबू हो गई. ड्राइवर ने जैसे ही स्टेयरिंग घुमाने की कोशिश की, वह जाम हो गया. कार सड़क किनारे लगे पोल से टकराई और जोरदार आवाज के साथ नहर में जा गिरी. पानी में गिरते ही आसपास अफरा-तफरी मच गई.

हादसे के समय गाड़ी में मुजफ्फरपुर के भीखनपुर निवासी राजन कुमार, शुभम शेखर और सोनू सवार थे. तीनों युवक जानीपुर के वास्तु विहार में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं. जैसे ही कार पानी में गिरी, युवकों ने तुरंत दरवाजे खोले और छलांग लगाकर बाहर निकल आए. इस समझदारी की वजह से तीनों की जान बची, हालांकि उन्हें हल्की चोटें आईं.

स्थानीय युवक ने भी लगाई छलांग

घटनास्थल पर मौजूद अविनाश यादव नामक युवक ने जब कार को नहर में गिरते देखा तो बिना देर किए खुद भी पानी में छलांग लगा दी. उसे लगा कि गाड़ी में लोग फंसे होंगे. हालांकि जब वह पास पहुंचा तो तीनों छात्र पहले ही बाहर निकल चुके थे. अविनाश की यह कोशिश स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई.

सूचना मिलते ही जानीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. कार को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया. थानेदार ने बताया कि हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है और सभी छात्र सुरक्षित हैं. पुलिस ने वाहन मालिक और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

स्थानीय लोगों का कहना था कि अगर कार गहरी नहर में थोड़ी और अंदर चली जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था. तेज रफ्तार और पानी की गहराई के बावजूद तीनों छात्रों का सुरक्षित बच निकलना किसी चमत्कार से कम नहीं माना जा रहा. आसपास खड़े लोग भी हादसा देखकर सहम गए.

जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. कार को नहर से बाहर निकाला जा चुका है. वाहन की तकनीकी जांच की जाएगी ताकि यह साफ हो सके कि स्टेयरिंग जाम होने की असली वजह क्या थी. साथ ही, पुलिस यह भी देख रही है कि क्या हादसे में किसी तरह की लापरवाही शामिल थी.

Also Read: Jan Suvidha Kendra Clinic: पटना में 20 जन सुविधा केंद्र बने स्वास्थ्य वेलनेस हब, जानें लोकेशन

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर और तीन बार लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया विषय में पीएच.डी. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल की बिहार टीम में कार्यरत. डेवलपमेंट, ओरिजनल और राजनीतिक खबरों पर लेखन में विशेष रुचि. सामाजिक सरोकारों, मीडिया विमर्श और समकालीन राजनीति पर पैनी नजर. किताबें पढ़ना और वायलीन बजाना पसंद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel