30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के व्यवसायी को एप पर युवती से दोस्ती करना पड़ा भारी, बना Prostitution Racket का शिकार

आजकल ऐसे एप हैं, जिस पर दोस्ती व वीडियो कॉलिंग की सुविधा है. लेकिन, इस तरह के एप पर लड़कियों के वेश में साइबर बदमाश भी सक्रिय हो चुके हैं, जो दोस्ती कर सेक्सटॉर्शन का शिकार बना रहे हैं.

पटना के राजा बाजार के रहने वाले एक फल व्यवसायी को एक एप पर एक युवती से दोस्ती करना भारी पड़ गया. उस युवती ने प्रेम का झांसा देकर व्यवसायी से फेसबुक लिंक और वाट्सएप नंबर ले लिया और फिर ऑनलाइन सेक्स का ऑफर देकर अश्लील स्क्रीनशॉट ले लिया. इसके बाद साइबर बदमाशों ने ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी. समाज में बदनामी के डर से व्यवसायी ने आठ बार में 1.78 लाख रुपये साइबर बदमाशों के खाते में डाल दिये. लेकिन जब उनकी मांग बढ़ती गयी, तो व्यवसायी ने साइबर क्राइम सेल को मामले की जानकारी दी.

लड़कियों से बात करने वाले एप पर साइबर बदमाश सक्रिय

आजकल ऐसे एप हैं, जिस पर दोस्ती व वीडियो कॉलिंग की सुविधा है. लेकिन, इस तरह के एप पर लड़कियों के वेश में साइबर बदमाश भी सक्रिय हो चुके हैं, जो दोस्ती कर सेक्सटॉर्शन का शिकार बना रहे हैं. राजा बाजार के व्यवसायी से ऐसे ही एक एप पर मौजूद युवती के प्रोफाइल की शक्ल में साइबर बदमाश ने दोस्ती कर ली. साथ ही प्यार होने का नाटक किया और फेसबुक लिंक और वाट्सएप नंबर ले लिया. व्यवसायी को लगा कि सचमुच युवती उससे प्यार करती है. इसके बाद व्यवसायी के वाट्सएप पर कुछ मैसेज आया और ऑनलाइन सेक्स का ऑफर दिया.

व्यवसायी जब तैयार हो गया, तो साइबर बदमाशों ने देर रात में वीडियो कॉल किया. उस कॉल में एक नग्न महिला बात कर रही थी. इसके बाद वह व्यवसायी को अपना कैमरा ऑन करके अपना फेस दिखाने को कहती है. व्यवसायी ने बिना कुछ सोचे-समझे कैमरा ऑन कर दिया. लेकिन कुछ देर बाद ही व्यवसायी को अपनी गलती का आभास होता है और वे कॉल कट कर देते हैं. इसी बीच उनके वाट्सएप पर कॉल का रिकॉर्ड वीडियो आ जाता है और आपत्तिजनक चित्र के स्क्रीनशॉट आते हैं.

युवक सोशल मीडिया पर देता है वायरल करने की धमकी

इसी बीच उसे साइबर बदमाशों ने कॉल करना शुरू कर दिया. व्यवसायी ने कॉल रिसीव किया, तो अज्ञात व्यक्ति ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरों को शेयर करने की धमकी दी. चूंकि साइबर बदमाशों ने उसका फेसबुक लिंक ले रखा था, जिसके कारण उसके तमाम परिजनों व दोस्तों की फेसबुक आइडी उनके पास आ चुकी थी. वे उन परिजनों व दोस्तों को उस वीडियो व तस्वीरों को भेजने की धमकी देकर रुपये की डिमांड करता है.

Also Read: Cyber Crime : पटना में 72 साल का रिटायर्ड सरकारी कर्मी बना सेक्सटॉर्शन का शिकार
व्यवसायी ने डर कर दे दिये 1.78 लाख रुपये

व्यवसायी ने डर कर आठ बार में 1.78 लाख रुपये साइबर बदमाशों के खाते में डाल दिये. विदित हो कि कुछ दिन पहले ही टिंडर एप पर सक्रिय बदमाशों ने दिल्ली के एक व्यवसायी को अपना शिकार बनाया था, जिसकी शिकायत व्यवसायी ने साइबर क्राइम सेल व गांधी मैदान थाने को की थी.

हरियाणा के हिसार का है गैंग

सूत्रों का कहना है कि हरियाणा के हिसार का गैंग सेक्सटॉर्शन में शामिल है, क्योंकि जिन खातों में रकम जमा करवायी है, वे हरियाणा के ही अलग-अलग जगहों के बैंक के हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें