18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंगा में डूबे छह युवकों में 5 बचे, एक लापता

गुरुवार को शेरपुर गांव के पास गंगा नदी घाट पर मनेर के महिनावा गांव से अंतिम संस्कार के लिए गये आधा दर्जन युवक गंगा नदी में नहाने के दौरान नदी की तेज धारा में बहकर डूब गये.

प्रतिनिधि, मनेर

गुरुवार को शेरपुर गांव के पास गंगा नदी घाट पर मनेर के महिनावा गांव से अंतिम संस्कार के लिए गये आधा दर्जन युवक गंगा नदी में नहाने के दौरान नदी की तेज धारा में बहकर डूब गये. मौके पर मौजूद लोगों नेपांच लोगों को बचा लिया गया, जबकि एक युवक डूबने से लापता हो गया. डूबने से बचे युवकों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है. वहीं डूबने से लापता हुए युवक के गांव में लोग गमगीन हैं.

बताया जाता है कि मनेर नगर परिषद क्षेत्र के महिनावा गांव के रहने वाले सुरेश चौरसिया की 40 वर्षीया पत्नी की मौत हो गयी थी. गुरुवार को दाह संस्कार के लिए सभी लोग शेरपुर गंगा घाट पर गये हुए थे. दाह संस्कार के बाद आधा दर्जन की संख्या में रहे महिनावा के निक्कू साव के पुत्र वर्षीय अमन कुमार, नीरज कुमार व नीतीश कुमार समेत आधा दर्जन युवक गंगा नदी में नहाने लगे.इस दौरान सभी युवक गंगा नदी के तेज बहाव में डूबने लगे. सभी युवकों को डूबते देख शव यात्रा में आये अन्य लोगों ने किसी तरह गंगा नदी में रस्सी फेंक कर सभी को बचाने का प्रयास किया. जिनमें से नीरज, नीतीश सहित पांच युवकों को काफी मशक्कत के बाद नदी से बाहर निकाल लिया गया, लेकिन निक्कू साव का पुत्र अमन गंगा नदी के गहरे पानी में डूब कर लापता हो गया. इस घटना के बाद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. इस बात की सूचना लोगों ने मनेर पुलिस को दी. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने इसकी जानकारी एसडीआरएफ की टीम को दी. वहीं पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों के मदद से डूबने से लापता हुए युवक की तलाश में जुटी रही. हालांकि युवक का पता नहीं चल सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel