प्रतिनिधि, पटना सिटी
हथियार का प्रदर्शन करने के दौरान चौक थाना पुलिस ने छापेमारी कर नौ लोगों को पकड़ा है. पकड़े गये लोगों के पास से पुलिस ने पांच राइफल, दो पिस्टल, तीन मैगजीन, 29 कारतूस और तीन खोखा बरामद किया है. नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब्त राइफल में कुछ लाइसेंसी है. नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि चौक थाना पुलिस को सूचना मिली कि चमडोरिया चौराहा के पास कैमाशिकोह मुहल्ला में हथियारबंद लोगों को जाते देखा गया है. इसी सूचना के आलोक में पुलिस दल डीएसपी डॉ गौरव कुमार की निगरानी में टीम गठित हुई. टीम ने कैमाशिकोह मुहल्ला में छापेमारी कर नौ लोगों को पकड़ा. पकड़े गये लोगों में यूपी के कौशांबी जिला के बलकरनपुर निवासी राजेश कुमार, भोजपुर के उदवंतनगर निनवासी लोहा सिंह, नालंदा जिला के करायपरशुराय निवासी जय प्रकाश कुमार सिंह, सिवान के दरौंदा निवासी दिनेश कुमार सिंह, दानापुर के मुबारकपुर निवासी राजेश रंजन, भोजपुर के जगदीशपुर ज्ञानपुर के सत्येंद्र कुमार, रोहतास के कोचस निवासी विजेंद्र कुमार सिंह, मालसलामी दमराही घाट महारानी स्थान निवासी बबलू कुमार और मालसलामी के नवाबगंज बुंदेल टोली निवासी मो शाहबजादा को गिरफ्तार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

