मुख्य बातें
Bihar Durga Puja Live: पटना के फुलवारीशरीफ में अनिसाबाद स्थित साकेत विहार मोड़ के सामने भव्य पंडाल बनाया जा रहा है, जहां मां दुर्गा विराजेंगी. यहां पंडाल का निर्माण अंतिम चरण में है. यहां करोड़ी चक, रानीपुर, बाल्मी चक, हरनी चक, पहाड़पुर, पूर्णेन्दु नगर, एकता नगर, किसान कॉलोनी, पेठिया बाजार, चिलबिली, बेउर, अखाड़ा नदियावां, पलंगा इस्माइलपुर, ढिबरा, कुरकुरी, समेत आसपास के ग्रामीण इलाकों के हजारों श्रद्धालु यहां मां के दर्शन के लिए आते हैं.
