13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nalanda Open University में पढ़ना हुआ महंगा, नए सत्र से बढ़ेगी फीस, छात्राओं की फीस में 25% छूट बरकरार

नालंदा खुला विश्वविद्यालय के फीस में 500 से 1000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गयी है. हर कोर्स के अनुसार अलग-अलग बढ़ोतरी की गयी है. विवि के अंतर्गत कुल 104 कोर्स में फिलहाल नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. छात्र 31 अगस्त तक इसमें नामांकन ले सकते हैं.

नालंदा खुला विश्वविद्यालय में पढ़ाई करना अब महंगा हो जाएगा क्योंकि यहां की फीस 25 से 30% तक बढ़ा दी गयी है. वर्तमान सत्र (2022-23) से इस नए फीस स्ट्रक्चर को लागू किया गया है. रिवाइज्ड फीस स्ट्रक्चर को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार फीस में 500 से 1000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गयी है. हर कोर्स के अनुसार अलग-अलग बढ़ोतरी की गयी है. विवि के अंतर्गत कुल 104 कोर्स में फिलहाल नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. छात्र 31 अगस्त तक इसमें नामांकन ले सकते हैं.

प्रॉस्पेक्टस सह रजिस्ट्रेशन में कोई वृद्धि नहीं

नालंदा खुला विश्वविद्यालय में प्रॉस्पेक्टस सह रजिस्ट्रेशन फीस 500 रुपये ही है, वहीं पोस्ट से प्रॉस्पेक्टस मंगाने के लिए छात्रों को 550 रुपये देने होंगे. विवि में सबसे अधिक एमसीए की फीस है. छात्रों के लिए 20 हजार व छात्राओं के लिए 15 हजार रुपये है. इसके बाद एमलिस की फीस छात्रों के लिए 12,400 व छात्राओं के लिए 9,300 रुपये है. सर्टिफिकेट इन कंप्यूटर नेटवर्किंग एडमिनिस्ट्रेशन में छात्रों के लिए 15,200 व छात्राओं के लिए 11,400 रुपये फीस है. वहीं अन्य कोर्स की फीस दो हजार से साढ़े सात हजार रुपये के बीच है.

Also Read: शिक्षक नियुक्ति के लिए जारी हुआ नया शेड्यूल, काउंसिलिंग के बाद 26 अगस्त को दिया जाएगा नियुक्ति पत्र
कक्षाएं भी पहले की अपेक्षा बढ़ी है

रजिस्ट्रार डॉ हबीबुर्र रहमान ने बताया कि फीस में आंशिक बढ़ोतरी की गयी है, क्योंकि विवि की ओर से छात्रों को स्टडी मेटेरियल आदि मुहैया कराया जाता है, जिसकी लागत बढ़ गयी है. इसके अतिरिक्त छात्रों की काउंसेलिंग कक्षाएं भी पहले की अपेक्षा बढ़ी है और अब वह ऑफलाइन मोड में होगी. वहीं, छात्रों के लिए स्मार्ट क्लास आदि की सुविधा भी विवि में की गयी है. नालंदा में नये भवन में जाने के बाद छात्रों को और भी कई तरह की सुविधाएं दी जायेंगी. पहले से सबकुछ अपग्रेड होगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel