मनेर. फर्जी सर्टिफिकेट पर सेना में बहाल हुए युवक के मामले की जांच के लिए शुक्रवार की देर शाम मध्य प्रदेश पुलिस टीम मनेर पहुंची. मनेर पुलिस के सहयोग से एमपी पुलिस ने आरोपी के गांव छिहत्तर पहुंचकर जांच की. इस मामले में मनेर पुलिस ने बताया कि छिहत्तर के रहने वाले आशीष नामक एक युवक फर्जी सर्टिफिकेट पर जबलपुर में सेना में बहाली ले ली थी. इस मामले में जबलपुर के गोरखपुर थाने की पुलिस एएसआई राजेंद्र तिवारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम मनेर पहुंची थी, जिसके बाद मनेर थाने के सहयोग से छिहत्तर गांव में जाकर जांच की गयी. जांच में पाया गया कि आशीष ने अपने गांव के दोस्त पप्पू कुमार के प्रमाणपत्र पर नौकरी पायी थी. जबकि पप्पू गांव में ही रहता है. बताया जाता है कि फर्जी की पहचान थंब इंप्रेशन के आधार पर की गयी. इसके बाद जबलपुर के गोरखपुर थाने में मामला दर्ज हुआ और वहां की पुलिस जांच के लिए पहुंची थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

