बिहार के मोकामा में औटा और बेगूसराय के सिमरिया के बीच गंगा नदी पर एशिया का सबसे चौड़ा छह लेन केबल पुल (mokama simariya bridge) बनकर तैयार है. गंगा नदी पर बने औंटा-सिमरिया छह लेन गंगा पुल पर जल्द ही वाहन फर्राटा भरेंगे. करीब दो किलोमीटर लंबा यह पुल राजेंद्र सेतु के समानांतर बना है.
पटना-बेगूसराय का सफर भी होगा आसान
मोकामा-सिमरिया छह लेन पुल चालू हो जाने से पटना-बेगूसराय का सफर और अधिक आसान हो जाएगा. जबकि इस पुल से कई जिलों के लोगों को लाभ मिलेगा.
https://x.com/Ershaktilochan/status/1912043295829885114