प्रतिनिधि, मनेर
नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष रही अंजू देवी के घर पर देर रात ठनका गिरने से घर की छत पूरी तरह से फट गयी साथ ही वहां रखे सामान भी जलकर राख हो गये. बताया जाता है कि महिनावा वार्ड 22 स्थित पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सह पार्षद अंजू देवी के आवास पर देर रात गरज के साथ ठनका गिर गया. घर की छत पर बांस के सहारे लगाये गये महावीर पताका पर ठनका गिरा और उसी के सहारे छत पर आ गया. छत तो फट ही गयी वहीं घर के अंदर रखे मोबाइल फोन, टीवी व पंखे भी खराब हो गये. जोरदार आवाज व घर के आंगन में देर रात तेज रोशनी से लोग दहशत में आकर छत पर जाकर देखा तो उनके घर का सामान जल रहा है और छत फट गयी है. अंजू देवी के जेठ व पूर्व पार्षद ललन कुमार ने बताया कि कोई हताहत नहीं हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

