36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पटना में अपार्टमेंट के बंद फ्लैटों से लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई चोरों की तस्वीर

शास्त्रीनगर थाने के राजा बाजार समनपुरा की मछली गली स्थित रॉयल रिजेंसी के दो फ्लैट से चोरों ने लाखों के गहने व नकदी की चोरी कर ली. यह घटना फ्लैट नंबर 301 निवासी व व्यवसायी अजिजुल्लाह खान उर्फ महबूब आलम और फ्लैट नंबर 302 निवासी व निजी कंपनी कर्मी कलिम अशरफ के फ्लैट में हुई.

पटना के शास्त्रीनगर थाने के राजा बाजार समनपुरा की मछली गली स्थित रॉयल रिजेंसी के दो फ्लैट से चोरों ने लाखों के गहने व नकदी की चोरी कर ली. यह घटना फ्लैट नंबर 301 निवासी व व्यवसायी अजिजुल्लाह खान उर्फ महबूब आलम और फ्लैट नंबर 302 निवासी व निजी कंपनी कर्मी कलिम अशरफ के फ्लैट में हुई. जिस समय घटना हुई, उस समय दोनों के परिजन फ्लैट में मौजूद नहीं थे. महबूब आलम फुलवारीशरीफ में थे और कलिम अशरफ अपने गांव गये हुए थे.

चोरों को मिल गयी थी फ्लैट बंद होने की जानकारी

फ्लैट बंद होने की जानकारी चोरों को मिल गयी और इसका फायदा उठाते हुए दोनों ही फ्लैटों के गेट का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया. दोनों ने शास्त्रीनगर थाने में मामला दर्ज कराया है. महबूब आलम के फ्लैट से चोर चार लाख नकद भी ले गये हैं. इधर, घटना के बाद अपार्टमेंट रॉयल रिजेंसी में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की गयी. इसमें गार्ड सोते हुए दिख रहे हैं और चोरों की तस्वीर भी आयी है. एक ने ब्लू रंग का शर्ट पहन रखा था और दूसरे ने सिर पर टोपी पहन रखी थी.

घर बनाने के लिए बैंक से निकाले थे चार लाख

महबूब आलम ने समनपुरा में घर बनाने के लिए बैंक से चार लाख रुपये की निकासी की थी और उसे फ्लैट के अंदर अलमारी में ही रखा था. चोर अलमारी तोड़ कर उस रकम को भी अपने साथ ले गये. महबूब 24 अप्रैल को फुलवारीशरीफ गये थे और 25 की सुबह में उन्हें पड़ोसी ने फोन कर चोरी होने की जानकारी दी. इसके बाद वे तुरंत ही अपने फ्लैट पर पहुंचे. फ्लैट के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था. इसके बाद ही कलिम अशरफ के फ्लैट में चोरी होने की जानकारी मिली. चोरों ने उनके फ्लैट से 25 हजार नकद और करीब एक लाख रुपये मूल्य के गहने की चोरी कर ली है.

Also Read: पटना में कपड़े बेचने की आड़ में चोरी के मोबाइल बेचने का धंधा, शातिर महिला बच्चों से करवाती थी चोरी, गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें