बिहार के मशहूर शिक्षक व कोचिंग सेंटर संचालक ‘खान सर’ एकबार फिर से रक्षाबंधन के दिन सुर्खियों में बने रहे. पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में उन्होंने एक आयोजन किया. जिसमें हजारों की संख्या में छात्राएं शामिल हुईं. खान सर की कलाई पर इन छात्राओं ने राखी बांधी. इसका वीडियो सामने आया है.
खान सर की कलाई पर हजारों राखियां
खान सर की कलाई पर ढेर सारी राखी बांधी गयी. खान सर ने बेहद खुश होकर वीडियो में बताया कि उन्हें हजारों बहनों का प्रेम मिला है. अपनी संस्कृति को संजोकर रखने की उन्होंने अपील की. खान सर ने मजाकिया अंदाज में यह तक कहा कि उनकी कलाई पर इतनी राखियां बांध दी गयी हैं कि अब उन्हें अपना हाथ उठाने के लिए किसी व्यक्ति की मदद लेनी होगी.
ALSO READ: Video: देखते ही देखते गंगा में समा गया जलमीनार, बिहार के भागलपुर में बाढ़ से हाहाकार
दुनियां में सबसे ज्यादा राखियां बंधवाने का रिकॉर्ड पक्का "खान सर" के नाम ही दर्ज होगा। pic.twitter.com/WjYU93cEY4
— Dr. Sheetal yadav (@Sheetal2242) August 9, 2025
खान सर बोले- हाथ का ब्लड सर्कुलेशन गड़बड़ा गया
मीडिया से बातचीत के दौरान खान सर ने कहा कि राखी इतनी अधिक बंध चुकी है कि हाथ का ब्लड सर्कुलेशन गड़बड़ा गया है. उन्होंने कहा कि हमने अब लड़कियों को कहा है कि वो राखी बांधे नहीं, बस हाथ पर रख दें. खान सर ने कहा कि भारत का गौरव है रक्षाबंधन. हम सौभाग्यशाली हैं कि इतनी बहनों का प्रेम हमें मिला है. उन्होंने कहा कि ये लड़कियां हर साल पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ देती हैं. खान सर ने कहा कि आज बहनों के लिए 156 प्रकार के व्यंजन खाने में रखे गए हैं.

