39.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

कोहरा और फुहाड़ से होगा नये साल का आगाज, बिहार में बदला-बदला सा होगा कल का मौसम

Kal Ka Mausam: मौसम विभाग ने 13 जिलों में गरज और बिजली के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. हालांकि, मंगलवार को कड़ाके की ठंड के आसार नहीं हैं, लेकिन 1 जनवरी से ठंड बढ़ने की उम्मीद है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Kal Ka Mausam: पटना. बिहार में कोहरा और फुहाड़ से नये साल का आगाज होगा. पहली जनवरी को बिहार का मौसम कुछ बदला बदला सा होगा. सुबह कोहरा छाया रहेगा. कई जिलों में बारिश की भी संभावना है. मौसम विभाग ने 13 जिलों में गरज और बिजली के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. हालांकि, मंगलवार को कड़ाके की ठंड के आसार नहीं हैं, लेकिन 1 जनवरी से ठंड बढ़ने की उम्मीद है.

इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग ने बिहार के 13 जिलों में गरज और बिजली के साथ बारिश की चेतावनी दी है. इन जिलों में बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद शामिल हैं. इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, 2024 में ठंड का असर कम दिखा. दिसंबर में कड़ाके की ठंड नहीं पड़ी. दिन में धूप निकल रही है. लोगों को ठंड का इंतजार है. पटना मौसम विभाग का अनुमान है कि जनवरी के पहले हफ्ते में ठंड बढ़ सकती है.

दिन में ठंडक और रात में महसूस होगी हल्की गर्मी

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मंगलवार को बादल छाए रहेंगे, जिससे दिन में ठंडक और रात में हल्की गर्मी महसूस हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण ठंडी हवाएं चल रही हैं, लेकिन तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं हो रहा है. कभी-कभी लोगों को गर्मी भी लग रही है. नए साल यानी 1 जनवरी 2025 से तापमान में गिरावट शुरू हो सकती है. इसके बाद ठंड बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे मौसम पर नजर बनाए रखें और फसल को लेकर सावधानी बरतें.

Also Read: बिहार में बादल भरा रहेगा कल का मौसम, कड़ाके की ठंड आयेगी अब अगले साल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel