23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शादी के समय मुस्लिम तो अब दलित कैसे बने समीर वानखेड़े? मांझी ने बताया आरक्षण की डकैती, खड़े किये सवाल

महाराष्ट्र में ड्रग्स मामले की जांच कर रहे एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेडे अब जाति और धर्म के विवाद में घिर गये हैं. महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक के आरोपों के बाद अब बिहार के भूतपूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने उनपर सवाल खड़े किये हैं.

मुंबई क्रूज ड्रग्स केस की जांच कर रहे NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर सियासी हमले तेज हो गये हैं. महाराष्ट्र के बाद अब बिहार के सियासी गलियारों में भी अब एनसीबी के अधिकारी से जुड़े विवादों को लेकर चर्चाएं शुरू हो गयी है. बिहार के भूतपूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अब समीर वानखेड़े के जाति और धर्म को लेकर सवाल खड़े किये हैं.

बिहार में एनडीए के साथी दल हम पार्टी के मुखिया व बिहार के भूतपूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने समीर वानखेड़े पर हमला बोला है. मांझी ने बुधवार को एक निकाहनामा साझा किया है और ट्वीट के जरिये सवाल उठाया है कि यदि समीर वानखेडे अपने शादी के समय मुस्लिम थे तो अब दलित कैसे बन गए.

मांझी ने लिखा कि – ‘कही ये पंजाब के आरक्षित सीट फरीदकोट(SC) से कांग्रेस के सांसद मो.सादिक अली टाईप फर्जी सर्टिफिकेट वाले दलित तो नहीं.’ मांझी ने आरोप लगाया कि ऐसे ही लोग आरक्षण की डकैती कर SC/ST/OBC वर्ग के लोगों का अधिकार छिन रहें हैं.


Also Read: ‘आ रहे हैं जंगलराज के सुल्तान…’ लालू के चुनावी मैदान में उतरने से पहले Twitter War शुरू, NDA हमलावर

गौरतलब है कि मांझी हाल में ही फर्जी तरीके से दलित बनकर आरक्षित सीटों से चुनाव लड़ने का आरोप कुछ सांसदों पर लगा चुके हैं. वहीं दूसरी तरफ अब समीर वानखेड़े का मुद्दा भी गहराता जा रहा है. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के उपर लगातार नये आरोप लगाते जा रहे हैं.

मंत्री ने अब दावा किया है कि एनसीबी अधिकारी का निकाह वर्ष 2006 में एक मुस्लिम लड़की से हुआ था. उन्होंने समीर वानखेड़े का नाम दाऊद वानखेड़े और पत्नी का नाम शबाना कुरैशी बताया. मुंबई के लोखंड वाला परिसर में निकाह का दावा नवाब मलिक कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि समीर वानखेड़े ने आईआरएस की नौकरी पाने के लिए फर्जी तरीके से जाति प्रमाण पत्र बनवाया और अनुसूचित जाति की कैटेगरी में नौकरी पाए.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel