फुलवारीशरीफ. पूर्वी महावीर कॉलोनी रोड नंबर-12 में चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़कर करीब छह लाख के गहने और दो लाख नकद ले उड़े. चोरी की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी, जिसमें चार चोरों का साफ चेहरा नजर आ रहा है. पीड़ित रमेश कुमार यादव, पिता सिंहासन राय, मूल रूप से थाना गौरीचक के अवस्थी चक गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि 24 अगस्त को अपने चचेरे भाई की बरसी में शामिल होने के लिए वे गांव गए हुए थे. चोरों ने उनके पटना स्थित घर को निशाना बनाया. घर लौटने पर देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा है और सारा सामान बिखरा है. चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात और नकदी उड़ा ली. चोरी गए सामान में तीन भरी का सोने का मंगलसूत्र, एक भरी की सोने की चेन, दो भरी की अंगूठी, एक भरी की झुमका, एक भरी की बाली, तीन भरी की पायल, चांदी के बर्तनों का पूरा सेट और करीब 1 लाख 80 हजार रुपये नकद शामिल हैं. चोरी गये सामान की कीमत लगभग 8 लाख रुपये आंकी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

