फतुहा . कोऑपरेटिव कॉलोनी के सड़क उस पास राजधानी मार्बल के बगल में एक पुलिस इंस्पेक्टर के घर में शुक्रवार की दोपहर खिड़की का रॉड तोड़कर चोरों ने घर के गोदरेज में रखे चार लाख के जेवर और करीब 20 हजार नकद की चोरी कर ली. इस संबंध में इंस्पेक्टर के पुत्र साहिल कुमार ने फतुहा थाना में लिखित शिकायत की है. घटना के संबंध में पीड़ित शिक्षक साहिल कुमार ने बताया कि मेरे पिता विजय कुमार यादव मुजफ्फरपुर में पुलिस इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं. चोरों ने गोदरेज से सोने के हार, मंगलसूत्र, झुमका, कनबाली और 15 अंगूठी समेत करीब चार लाख से ज्यादा के जेवर, करीब 20 हजार कैश और कीमती सामान की चोरी कर ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

