संवाददाता, पटना. 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव के मौके पर में पटना के जैन श्वेतांबर समाज ने भगवान महावीर के आलौकिक रथ के साथ नाचते गाते हुए भगवान महावीर की जयंती मनायी गयी. भगवान महावीर की प्राचीन प्रतिमा जैन श्वेतांबर मंदिर नागेश्वर कॉलोनी में स्थित है. प्रातः भगवान के प्रक्षाल और पूजा के बाद भगवान की रथ यात्रा निकाली गयी. पटना जैन श्वेतांबर श्री संघ के संयोजक भरत भाई मेहता ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी का जन्म स्थान क्षत्रियाकुंड जमुई बिहार में हुआ हुआ और उनका निर्वाण बिहार के पावापुरी में हुआ है. इस प्रकार बिहार की भूमि जैन समुदाय के लिए स्वर्ग से कम नहीं है. पटना जैन श्वेतांबर श्री संघ के संयोजक रंजन कुमार जी बैद ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी की सवारी बाकरगंज स्थित भगवान महावीर स्वामी जैन श्वेतांबर मंदिर नागेश्वर कॉलोनी से प्रातःआठ बजे प्रारंभ होकर गांधी मैदान, एक्जीबिशन रोड, भट्टाचार्य रोड, राजेंद्र पथ, कदमकुआं, श्री दिगंबर जैन मंदिर कांग्रेस मैदान, नाला रोड, ठाकुरबारी रोड होते हुए पुन: शोभायात्रा जैन श्वेतांबर मंदिर नागेश्वर बाकरगंज पहुंचा. श्वेतांबर समाज द्वारा आयोजित शोभायात्रा की रौनक घोड़े, बग्घी, भगवान का अलौकिक रथ, ऊंट रहा. इस दौरान जैन श्वेतांबर समाज की महिलाएं और जैन समाज के पुरुष वर्ग भगवान के भजनों को गाते भक्ति में लीन हो गए. शोभा यात्रा का संचालन यूनाइटेड जैन क्लब के सदस्यों द्वारा किया गया. शोभा यात्रा के दौरान पुरुष वर्ग कुर्ता-पायजामा तो महिलाएं लाल-पीले केसरिया परिधान में नजर आयी. पूरे मार्ग में सभी को भगवान महावीर स्वामी की जयंती का प्रसाद दिया गया. यात्रा के बाद मंदिर में भगवान महावीर जन्म पंचकल्याणक पूजा, मंगल आरती के बाद साधार्मिक वात्सल्य (जन्म कल्याणक का प्रसाद) का लाभ पधारे हुए लोगों ने ग्रहण किया. शोभा यात्रा में पंकज कोठारी, सूरज नौलखा, प्रतीक बुच्चा, जयंत बगड़िया, जयेंद्र कोठारी, विवेक खाखरा, धर्मेश दोषी, समीर दोषी, भूपत भाई कोठरी, अशोक शाह आदि संपूर्ण जैन श्वेतांबर समाज मौजूद थे.
लेटेस्ट वीडियो
जैन श्वेतांबर समाज ने मनाया भगवान महावीर स्वामी का जन्मोत्सव
24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव के मौके पर में पटना के जैन श्वेतांबर समाज ने भगवान महावीर के आलौकिक रथ के साथ नाचते गाते हुए भगवान महावीर की जयंती मनायी गयी.
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
