बाढ़. बहरामा गांव के पास फोरलेन पर स्कूटी सवार दो महिला शिक्षिकाओं को पिकअप ने टक्कर मार दी, जिससे एक शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गयी. दोनों शिक्षिकाओं की पहचान आकांक्षा कुमारी (23) और आकांशा कुशवाहा (22) के तौर पर हुई है. दोनों उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली है. दोनों शिक्षिकाएं छुट्टी पर थी और पंडारक प्रखंड के डुमरिया स्कूल में पढ़ाती है. दोनों एक ही साथ बाढ़ में किराए के मकान में रहती है. इसमें से एक गंभीर रूप से घायल आकांक्षा कुशवाहा गणित की शिक्षिका हैं. ये दोनों पटना से बाढ़ लौट रही थी. उसे अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

