प्रतिनिधि, पालीगंज
मधवां गांव में शुक्रवार को आपसी विवाद में ममेरे भाई निरंजन ने अपने फुफेरे भाई शैलेंद्र को गोली मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. अचानक गोली चलने की आवाज से गांव में अफरा-तफरी मच गयी . ग्रामीणों ने घटना की सूचना पालीगंज पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान नौबतपुर थाना क्षेत्र के आनंदपुर निवासी 35 वर्षीय शैलेंद्र यादव के रूप में हुई है .जानकारी के मुताबिक, शैलेंद्र यादव के नाना रामप्रीत यादव की मृत्यु हुई थी. जिनका श्राद्ध गुरुवार को गांव में था. श्राद्ध में शामिल होने के लिए शैलेंद्र भी आया हुआ था. शुक्रवार को शैलेंद्र का निरंजन यादव से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी. मामला गाली- गलौज होते-होते मारपीट तक आ गयी. इसी बीच निरंजन यादव ने शैलेंद्र यादव को गोली मार दी. गोली लगने से शैलेन्द्र यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पालीगंज पुलिस व डीएसपी -1 राजीव चंद्र सिंह मौके पर पहुंच मामले की जांच की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

