फुलवारीशरीफ. फुलवारीशरीफ नगर परिषद क्षेत्र में मंगलवार की रात वार्ड पार्षद के पति की मां के श्राद्ध से लौट रहे रिश्तेदारों को न केवल पीटा गया बल्कि मामले की जानकारी लेने पहुंचे वार्ड पार्षद पति, पुत्र और बहनोई को भी पुलिस के सामने बेरहमी से पीटा गया. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि घटना के वक्त मौके पर डायल 112 की पुलिस मौजूद थी, लेकिन पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे और वीडियो रिकॉर्डिंग करते रहे. यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. वहीं वार्ड पार्षद पुत्र अभिषेक कुमार, पति भीम पंडित और उनके बहनोई अखिलेश पंडित सहित कई लोग घायल हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक दीघा निवासी इ-रिक्शा चालक राजेश पंडित जो कि मृतका का रिश्तेदार है श्राद्धकर्म से लौट रहे थे. जैसे ही वह रेलवे क्रॉसिंग अंडरपास के पास पहुंचे, कुछ युवकों ने उनसे मारपीट की और करीब 3000 रुपये छीन लिए.
सूचना मिलने पर वार्ड पार्षद पति भीम पंडित अपने पुत्र अभिषेक कुमार, बहनोई अखिलेश पंडित और अन्य परिजन घटनास्थल पर उन्हें बचाने पहुंचे तो इस दौरान कहासुनी हुई और लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया. घटना में मनोज शर्मा की हालत गंभीर हो गयी. उन्हें सिर पर गहरी चोट लगी और फिलहाल वे पटना के आशियाना-दीघा रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम में कोमा की स्थिति में इलाजरत हैं.
भीम पंडित ने बताया कि जब वह टहल टोला पहुंच पूछताछ की तो पता चला कि चंदा नहीं देने पर इ-रिक्शा चालक से मारपीट की गयी थी. उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट थाना की पुलिस आयी और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गयी. थाना अध्यक्ष ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

