Bihar Rain: बिहार की राजधानी पटना, सुपौल, कटिहार, गोपालगंज, बक्सर, मुजफ्फरपुर, बक्सर, सहरसा, मधेपुरा और छपरा में गरज- चमक के साथ भयंकर बारिश हुई. इस दौरान मेघगर्जन और तेज हवा चली. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान में बताया था कि 11 अप्रैल तक बिहार में तेज हवा चलने के साथ बारिश होने की संभावना है.
बिहार के सभी जिलों में बारिश का अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 11 अप्रैल तक बिहार के सभी जिलों में बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान 13 जिलों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलने, मेघगर्जन और वज्रपात हो सकती है.

बारिश से किसान परेशान
बिहार के कई जिलों में हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है लेकिन किसानों की परेशानी बढ़ गई है. मधुबनी और सीतामढ़ी में बुधवार से जारी बारिश से भारी मात्र में गेहूं का फसल बर्बाद हुआ है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
मेघगर्जन, आंधी और बिजली के दौरान ऐसे करें बचाव
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि ख़राब मौसम के दौरान सुरक्षित मकानों में जाएं और खिड़कियों से दूर रहें. किसान बाहर जाने से बचें. पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखें. बिजली के खंभों और बिजली की लाइनों से दूर रहें और उड़ने वाले मलबे पर नजर रखें. ऐसी वस्तुओं को सुरक्षित करें जो गिर सकती हैं या हवा के साथ उड़ सकती हैं. यदि गाड़ी चला रहे हैं तो किसी सुरक्षित स्थान को देखकर कुछ देर रुक जाएं. पेड़ों के नीचे न छुपें.
इसे भी पढ़ें: Waqf Act: ‘किसी नेता की औकात नहीं जो BJP के…’, मंत्री ने मुस्लिम हितों के संरक्षण पर किया बड़ा दावा