मोकामा. प्रखंड संसाधन केन्द्र मोकामा में स्कूली बच्चों से एफएलएन किट ढुलवाने पर प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अंजनी कुमार ने स्कूलों के प्रधान शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने मध्य विद्यालय मेकरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक और प्राथमिक विद्यालय इंदिरानगर व प्राथमिक विद्यालय मोर बिंद टोली के प्रधान शिक्षक को पत्र लिख कर बताया कि मंगलवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में स्कूल के बच्चों को कार्यालय में लाकर एफएलएन किट ढुलवाया जा रहा था, जो बालश्रम कानून और शिक्षा का अधिकार कानून के तहत वर्जित है. उन्होंने तीन दिनों के अन्दर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

