giriraj singh attacked rahul gandhi he said that case of treason should be registered szs
गिरिराज सिंह का राहुल गांधी पर हमला, बोले: दर्ज हो देशद्रोह का केस
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी के लंदन में दिए बयान पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि सदन में राहुल गांधी ने 52 मिनट तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोला. अब विदेश में जाकर भारत और देश की जनता को अपमानित कर रहे हैं.