प्रतिनिधि, पटना सिटी
दीपावली में आतिशबाजी की अवैध खरीद-बिक्री के खिलाफ शुक्रवार को अनुमंडल प्रशासन की ओर से अभियान चलाया गया. इसी क्रम में पश्चिम दरवाजा में छापेमारी करते हुए मकान में बनाये गये गोदाम सह दुकान को सील किया गया. एसडीओ सत्यम सहाय ने छापेमारी करते हुए वहां भंडारण किये गये पटाखों को जब्त किया. एसडीओ ने बताया कि दुकान सह गोदाम को सील कर दिया गया है. खाजेकलां थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा गया है. एसडीओ ने बताया कि दुकानदार की ओर से किसी तरह का लाइसेंस भी आतिशबाजी के कारोबार से जुड़ा उपलब्ध नहीं कराया गया है. छापेमारी में कार्यपालक दंडाधिकारी गंगा सागर सिंह,आलमगंज थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. छापेमारी के बाद त्योहार को लेकर सजे अवैध पटाखा दुकानदारों ने दुकानों की शटर गिरा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

