प्रतिनिधि, बाढ़
इ-रिक्शा पर सवार महिला के पास से शराब बरामद होने पर सोमवार को पुलिस ने चालक को थाने ले गयी और इ-रिक्शा को जब्त कर लिया. इसके विरोध में सैकड़ों स्थानीय लोगों ने मद्यनिषेध थाने का घेराव कर दिया.जांच के बाद पुलिस ने चालक को निर्दोष पाया और इ-रिक्शा को छोड़ दिया. जानकारी के अनुसार, इ-रिक्शा चालक जलगोविंद चौक से सवारी लेकर आ रहा था, तभी एक महिला अपने साथ एक थैला लेकर उसके रिक्शे पर बैठी. बाढ़ के ब्लॉक के पास जांच के दौरान मद्यनिषेध विभाग की पुलिस ने महिला यात्री के पास से 200 मिलीलीटर की 36 पाउच देसी शराब बरामद की. इसके बाद पुलिस ने इ-रिक्शा को जब्त कर लिया और चालक को थाने ले गयी. इसकी खबर मिलते ही इ-रिक्शा चालक के परिवार वाले और स्थानीय लोग मद्य निषेध थाना के बाहर जमा हो गये. लोगों ने आरोप लगाया कि चालक को फंसाया जा रहा है, क्योंकि उसे इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि महिला के थैले में क्या है. उनका कहना था कि कोई भी रिक्शा चालक सवारी के सामान की जांच नहीं करता है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि जांच के बाद पुलिस ने चालक को निर्दोष पाया और इ-रिक्शा को छोड़ दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

