फुलवारीशरीफ. फुलवारीशरीफ इलाके से मतदाता सूची प्रारूप में गड़बड़ी की शिकायत मिल रही है. एक बार फिर से नयी प्रकाशित मतदाता सूची में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. इसे लेकर सीपीआइएमएल के विधायक गोपाल रविदास ने मतदाता गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया के दौरान भारी गड़बड़ी और अनियमितता सामने आने का आरोप लगाया है. उन्होंने फुलवारी विधानसभा क्षेत्र संख्या 188 के बूथ नंबर 324, 325 और 326 पर स्वयं जांच की. जांच के दौरान विधायक ने पाया कि कई ऐसे मतदाताओं के नाम सूची से हटा दिये गये हैं या उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है, जबकि वास्तविकता में वे जीवित हैं. इस संबंध में उन्होंने विस्तृत जांच रिपोर्ट तैयार कर भारत निर्वाचन आयोग, नयी दिल्ली, बिहार निर्वाचन आयोग, पटना, जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी सहायक निर्वाचन पदाधिकारी को लिखित जानकारी दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

