36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar News : पटना से गोवा और दुर्गापुर के लिए शुरू होगी सीधी हवाई सेवा, जानें डिटेल्स

22 मई को पटना से गोवा व 30 मई से पटना से दुर्गापुर के लिए नयी फ्लाइट सेवा की शुरुआत होगी. इसके लिए इंडिगो एयरलाइंस को डीजीसीए से अनुमति व स्लाट मिल चुका है.

पटना से गोवा व दुर्गापुर के लिए इंडिगो एयरलाइंस सीधी विमान सेवा शुरू करने जा रहा है. 22 मई को पटना से गोवा व 30 मई से पटना से दुर्गापुर के लिए नयी फ्लाइट सेवा की शुरुआत होगी. इसके लिए इंडिगो एयरलाइंस को डीजीसीए से अनुमति व स्लाट मिल चुका है. इंडिगो की ओर से पटना से नार्थ गोवा के लिए 6 इ 6931 व 6 इ 6932 विमान सेवा 22 मई से शुरू करने का निर्णय लिया गया है.

पटना से गोवा की सीधी फ्लाइट

प्रबंधन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक फ्लाइट संख्या 6 इ 6931 नार्थ गोवा से पटना के लिए सोमवार, शुक्रवार व रविवार के साथ साथ बुधवार को भी उड़ेगी, हलांकि समय अलग अलग होगा. सोमवार, शुक्रवार व रविवार को मोपा एयरपोर्ट (नार्थ गोवा) से यह फ्लाइट 14:10 बजे उड़ान भरेगी और 16:45 बजे पटना में लैंड करेगी. पटना एयरपोर्ट से यह 6 ई 6932 बनकर इन्हीं तीन दिनों में 17:20 बजे नार्थ गोवा के लिए उड़ान भरेगी और 19:55 बजे वहां मोपा एयरपोर्ट पर पहुंचेगी. इससे अलग यह फ्लाइट बुधवार को मोपा एयरपोर्ट (नार्थ गोवा) से सुबह 9:35 बजे उड़ान भरकर 12:20 बजे पटना पहुंचेगी और वापसी में 16:30 बजे पटना से उड़ान भरकर 9:35 बजे मोपा एयरपोर्ट पहुंचेगी. यह विमान सेवा बुधवार 24 मई से शुरू होगी.

पटना से दुर्गापुर

वहीं, दूसरी ओर पटना से दुर्गापुर के लिए इंडिगो की फ्लाइट 6 इ 305 मंगल, गुरु व शनिवार को 14:15 बजे उड़ान भरकर 15:30 बजे दुर्गापुर पहुंचेगी. उसी दिन दुर्गापुर से 16:00 बजे यह फ्लाइट पटना के लिए उड़ान भरेगी और 17:25 बजे पटना एयरपोर्ट पर उतरेगी.

Also Read: पटना एयरपोर्ट से शुरू होंगी चार जोड़ी नयी फ्लाइटें, चंडीगढ़ की सीधी हवाई सेवा हुई बंद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें