बिहार में एनडीए किसके नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगा, इसे लेकर फिर एक नया विवाद छिड़ गया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक कार्यक्रम में बयान दिया जिससे बिहार की राजनीति गरमा गयी. हरियाणा सीएम ने सम्राट चौधरी के सामने ही यह बयान दिया कि उनके (सम्राट चौधरी) नेतृत्व में बिहार चुनाव जीता जाएगा. बयान पर विवाद गहराने लगा तो खुद सम्राट चौधरी की इसपर प्रतिक्रिया आयी.
सम्राट चौधरी ने दी प्रतिक्रिया…
सम्राट चौधरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा –‘ नीतीश कुमार के नेतृत्व में आज भी सरकार है और आगे भी सरकार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेंगे. कहीं कोई दोमत नहीं है. नीतीश कुमार ने बिहार को संवारने का काम किया है.’
ALSO READ: बिहार में 3831 करोड़ से बने नये गंगा पथ पुल में दरार का क्या है विवाद? अफसर से मंत्री तक हुए एक्टिव
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने क्या बोला?
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी इसपर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी के बयान का बचाव करते हुए कहा कि नायब सिंह सैनी यह जानते हैं कि बिहार विधानमंडल में भाजपा के नेता हैं. इसलिए वो भाजपा का नेतृत्व करते हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने जीतनराम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा और चिराग पासवान का उदाहरण देते हुए कहा कि ये सभी भी अपने-अपने दल का नेतृत्व करते हैं.
किसके नेतृत्व में लड़ेंगे चुनाव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया…
बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एनडीए का नेतृत्व नीतीश कुमार बिहार में करेंगे. ये मैं प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर कह रहा हूं. जिसके ऊपर कोई नहीं होता. नीतीश कुमार हमारे सर्वमान्य नेता हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम पूरा चुनाव लड़ेंगे.

