प्रतिनिधि, बिहटा रविवार को बिहटा-आरा मुख्य मार्ग पर रामनगर गांव के समीप साइकिल सवार डेयरीकर्मी को अज्ञात अनियंत्रित वाहन ने कुचल दिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान पूर्णिया जिले के सरसी थाना क्षेत्र के बेरना यादव टोला निवासी 20 वर्षीय मोहन कुमार के रूप में हुई है. वह रामनगर में अपनी बहन के यहां रहकर डेयरी में काम करता था और ड्यूटी पर जा रहा था. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने आरा-पटना मार्ग को जाम कर हंगामा किया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और भीड़ को शांत कराया. खाली ट्रक और बालू लदे हाइवा में भिड़ंत, चालक जख्मी सोमवार अहले सुबह बिहटा-बिक्रम रोड स्थित रेल ओवरब्रिज के दक्षिणी छोर पर खाली ट्रक और बालू लदे हाइवा में भिड़ंत हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखचे उड़ गये. बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कुछ देर के लिए आसपास के लोग भयभीत हो गये. हादसे में ट्रक और हाइवा चालक गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हे पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया. ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क पर वाहनों की रफ्तार नियंत्रित करने और यातायात व्यवस्था सुधारने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

