21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाढ़ स्टेशन पर कलेक्शन एजेंट को गोली मार कर अपराधियों ने लूटे “9.35 लाख

बाढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर ओल्ड ओवरब्रिज के पास अप पूर्वा एक्सप्रेस में चढ़ रहे उत्तर प्रदेश के व्यापारी के कलेक्शन एजेंट हरिशंकर यादव (45 वर्ष) को अपराधियों ने गोली मार कर 9 लाख 35 हजार रुपए दिनदहाड़े लूट लिये.

प्रतिनिधि, बाढ़ बाढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर ओल्ड ओवरब्रिज के पास अप पूर्वा एक्सप्रेस में चढ़ रहे उत्तर प्रदेश के व्यापारी के कलेक्शन एजेंट हरिशंकर यादव (45 वर्ष) को अपराधियों ने गोली मार कर 9 लाख 35 हजार रुपए दिनदहाड़े लूट लिये. अपराधियों की संख्या चार के आसपास थी और उनकी औसत उम्र 20 से 30 वर्ष थी. गोली चलने के बाद प्लेटफार्म पर हड़कंप मच गया. अपराधी हाथ में रुपये से भरा बैग लेकर पश्चिमी रेलवे फाटक की तरफ भाग निकले. हालांकि रेल पुलिस इतनी बड़ी रकम होने की बात को जांच के दायरे में रखा है. जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के जिगना थाना अंतर्गत मछहा गांव निवासी हरिशंकर यादव अपनी कंपनी ग्लोबल मेटल ट्रेडर्स की बकाया राशि लेने के लिए बाढ़ आया था. इसके पूर्व वह पटना सिटी और मोकामा में भी व्यापारियों को सप्लाई की गयी मेटल प्रोडक्ट की बकाया राशि की वसूली की थी. वह बाढ़ में कुल मिलाकर वसूली के 9 लाख 35 हजार रुपये बैग में लेकर मिर्जापुर जाने के लिए पूर्वा एक्सप्रेस पकड़ने स्टेशन पर पहुंचा था. बैग छीनने का विरोध करने पर अपराधियों ने गोलीबारी की सोमवार की दोपहर बाद 3:00 बजे पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही तीन नंबर प्लेटफार्म पर लगी, ओवर ब्रिज के पास स्थित एस 1 बोगी में हरिशंकर यादव रुपये के बैग को लेकर चढ़ रहा था. इसी दौरान चार अपराधियों ने उसे घेर कर बैग छीनने का विरोध करने पर गोलीबारी शुरू कर दी. पहली गोली उसकी पैंट में रखी मोबाइल में लगी जो छिटक कर बाहर निकल पड़ी. वहीं दूसरी गोली उसके दाहिने जांघ में लगी जो आर-पार हो गयी. हरिशंकर यादव गोली लगने के बाद प्लेटफार्म पर गिर पड़ा. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बैग लेकर भाग निकले. चार अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने किया केस दर्ज घटना की जानकारी मिलते ही रेल थानाध्यक्ष मनी चंद्र पांडे के नेतृत्व में पुलिस ने सर्कुलेटिंग एरिया की नाकाबंदी कर अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन तब तक अपराधी भाग निकले. इसके बाद जख्मी हरिशंकर यादव को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने जख्मी के बयान पर चार अपराधियों के खिलाफ गोली मारकर रुपए लूटने का केस दर्ज कर लिया है. बख्तियारपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर जवाहर प्रसाद और बाढ़ थाना रेल थानाध्यक्ष मनी चंद्र पांडे के नेतृत्व में पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपियों की पहचान की जा रही है. कई सीसीटीवी फुटेज को खंगाल जा रहा है. हैरत की बात यह है कि बाढ़ रेलवे स्टेशन पर अपराधी घटना को अंजाम देकर भाग गये लेकिन स्थानीय थाने की पुलिस ने सहयोग नहीं किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्लेटफार्म पर सीसीटीवी कैमरा सिस्टम नहीं होने के कारण पुलिस को निगरानी में परेशानी हो रही है. इस संबंध में कई बार विभागीय पत्राचार भी किया गया, लेकिन इसका नतीजा नहीं निकला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel