27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पटना में CM हाउस घेराव से पहले ही कांग्रेस का प्रदर्शन ढहा, कन्हैया समेत कई हिरासत में, देखिए वीडियो

Congress protest Patna: पटना में शुक्रवार को कांग्रेस का प्रदर्शन उस वक्त उग्र हो गया जब कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़ते हुए CM हाउस की ओर बढ़ने लगे. पुलिस ने कन्हैया कुमार समेत कई नेताओं को हिरासत में लिया, जबकि सचिन पायलट बीच रास्ते से लौट गए.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Congress protest Patna: पटना में शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री आवास घेराव के आह्वान पर निकाला गया मार्च भारी हंगामे और झड़प के बीच महज एक घंटे में ढह गया. प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रोका, जिस पर कुछ कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की. जवाब में पुलिस ने लाठी चमकाई और कई लोगों को हिरासत में ले लिया.

CM हाउस से 3 किलोमीटर पहले रोके गए कांग्रेसी

कांग्रेस की योजना थी कि वे मुख्यमंत्री आवास तक मार्च करें, लेकिन पुलिस ने उन्हें राजापुर पुल के पास ही रोक दिया. यहां थोड़ी देर तक पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच नोकझोंक भी हुई. हालात बेकाबू होते देख वाटर कैनन से भी भीड़ को कंट्रोल किया गया.

सचिन पायलट लौटे, कन्हैया और उदय भान हिरासत में

प्रदर्शन में राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी शामिल होने पहुंचे थे, लेकिन तनावपूर्ण माहौल देख वे चंद कदम चलते ही लौट गए. वहीं, कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार और यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. यह खबर फैलते ही कांग्रेस समर्थकों में नाराजगी और हड़कंप दोनों देखने को मिला.

पटना में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था

SSP के निर्देश पर डाकबंगला, इनकम टैक्स गोलंबर, कारगिल चौक समेत कई प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल की तगड़ी तैनाती की गई थी. पुलिस का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर जरूरी कदम उठाए गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel