प्रतिनिधि, बिहटा
थाना क्षेत्र के मीरा झा रोड स्थित एक निजी अस्पताल में रविवार की देर रात प्रसव के बाद एक महिला की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. मृतका की पहचान पैनाठी गांव निवासी संतोष कुमार की 25 वर्षीया पत्नी पूजा कुमारी के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार, रविवार की शाम अचानक पेट में दर्द होने पर परिजनों ने पूजा कुमारी को पहले बिहटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर बताते हुए पटना रेफर कर दिया, लेकिन परिजनों ने पास में एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया.
परिजनों का कहना है कि ऑपरेशन के बाद महिला ने बच्चे को जन्म तो दिया, लेकिन कुछ देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. इस दौरान अस्पताल प्रबंधन ने परिवार को सही जानकारी नहीं दी. जब तक परिजन स्थिति समझ पाते, पूजा की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और न्याय की मांग की. खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से थाने में कोई आवेदन नहीं दिया गया था.
गौरतलब है कि इसी तरह रविवार को ही बिहटा थाना क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस रोड स्थित एक अन्य निजी क्लिनिक में भी इलाज के दौरान एक गर्भवती महिला की मौत हुई थी.लगातार दो दिनों में हुई ऐसी घटनाओं से क्षेत्र में निजी अस्पतालों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

