20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: चिराग पासवान के फैन ने हाथ पर खून से लिखा नाम, सांसद ने समर्थक को दी ये बड़ी सलाह

चिराग पासवान बिहार के राजनीति के एक स्तंभ के रूप में देखे जाते हैं. युवाओं में उनका अपना एक खास फैंन वर्ग है. जो उन्हें उनके काम और स्टाइल के लिए पसंद करता है. युवा नेता को एक फैन ने खून से हाथ पर चिराग फैंन लिखकर फोटो शेयर किया है. इसे चिराग ने अपने ट्ववीटर हैंडल पर शेयर करते हुए सलाह दी है.

बिहार में जमुई से एलजेपी(रामविलास) के सांसद चिराग पासवान का अपना एक बड़ा फैन बेस है. वो लगातर इसके कारण सुर्खियों में बने रहते हैं. राज्य में उनके एक से बड़े एक फैन है. चिराग पासवान के एक फैन ने एक ऐसा काम किया कि वो खुध भी इसे लेकर चौंक गए हैं. मंगलवार को चिराग पासवान ने अपने ट्ववीटर हैंडल पर एक फोटो शेयर किया है. इसमें उनके फैन ने खून से चिराग फैंस लिखकर शेयर किया है. सांसद ने समर्थक के हाथ पर खून देखकर उन्हें नसीहत दी है.

Undefined
Bihar news: चिराग पासवान के फैन ने हाथ पर खून से लिखा नाम, सांसद ने समर्थक को दी ये बड़ी सलाह 2
जन-जन तक पहुंचाएं मेरे विचार

अपने समर्थक की फोटो शेयर करते हुए चिराग पासवान ने लिखा है कि मेरे सभी समर्थकों से विनम्र अपील है कि कृपया हाथ काटना व किसी भी तरह की खुद को तकलीफ देना सही नहीं है. आप ऐसा कोई काम ना करें जिससे कि मुझे तकलीफ हो. अगर मेरे समर्थक है तो मेरे विचारों को जन-जन तक पहुंचाएं. मैं इन चीजों का कभी पक्षधर नहीं रहा और ना रहूंगा. गौरतलब है कि चिराग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो लगातार पार्टी की गतिविधियों के साथ जन मुद्दों पर अपनी राय रखते रहते हैं.

पार्टी टूटने के बाद जनाधार मजबूत करने में जूटे चिराग

पिता रामविलास की मृत्यु और लोजपा में फूट के बाद राज्य में चिराग पासवान अब पार्टी को बिहार में फिर से जनाधार दिलाने की कोशिश में लगे हैं. गौरतलब है कि हाल ही में चिराग ने आशीर्वाद यात्रा का आयोजन किया था. इस यात्रा में उन्होंने जिले में घूम धूम कर जनता का आशीर्वाद लिया था. ऐसे में इस तरह के समर्थकों को देखकर उन्होंने अपील की है कि ऐसा ना करें और करना है तो उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाएं. दूसरी ओर चाचा-भतीजा में लगातार टकराव जारी है. कई बार बयान भी सामने आते रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें