पटना. शादी-विवाह कराने के नाम पर ठगी का गोरखधंधा भी हो रहा है. कुर्जी में शादी कराने के लिए जालसाजों ने ऑफिस खोल रखा था और जब कई लोगों से रजिस्ट्रेशन के नाम पर पांच-पांच हजार रुपये लेने के बाद अपना मोबाइल फोन व ऑफिस बंद कर फरार हो गये. लेकिन, फिर से उन्हीं लोगों ने गांधी मैदान इलाके में शादी कराने के लिए एक ऑफिस खोल लिया है. इसकी जानकारी गांधी मैदान पुलिस को उस समय मिली, जब ठगी के शिकार एक युवक ने पूरे मामले की जानकारी थानाध्यक्ष अरुण कुमार को दी. युवक विधि परामर्श का कार्य करते हैं.
युवक ने थानाध्यक्ष को बताया कि उन्होंने मैट्रिमोनियल साइट्स पर शादी के लिए अपना बायोडाटा दे रखा था. इसी बीच उन्हें एक फोन आया और यह जानकारी दी गयी कि वे लोग उनकी शादी करा देंगे. इस पर वह मान गये, तो उनके वाट्सएप पर एक सुंदर लड़की का फोटो भेज दिया. लड़की पसंद आ गयी और हामी भर दी, तो किसी व्यक्ति को लड़की का पिता बन कर बात करायी गयी. इसके बाद फोन करने वाले ने अपने कार्यालय का पता कुर्जी का बताया और आपसी मेल-मिलाप कराने के लिए रजिस्ट्रेशन के नाम पर पांच हजार रुपये ऑनलाइन ले लिये.
रुपये लेने के बाद वे लोग अपने वादे से मुकरने लगे और तरह-तरह के बहाने बनाने लगे. इसके बाद जब पैसे की मांग की, तो मैट्रिमोनियल ऑफिस की संचालिका ने उन्हें एक कागज पर लिख कर तय सीमा के अंदर रकम वापस करने का आश्वासन दिया. लेकिन, जब वह तय समय पर रकम लेने पहुंचे, तो कार्यालय बंद था और सभी ने अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिया था.
युवक का दावा है कि अब उन्हीं लोगों ने गांधी मैदान इलाके में दूसरे नाम से मैट्रिमोनियल ऑफिस खोल रखा है और लोगों को बेवकूफ बना कर उनसे रजिस्ट्रेशन के नाम पर ठगी की जा रही है. इधर, पुलिस युवक के दिये गये बयान का सत्यापन कर रही है.

