प्रतिनिधि, पटना सिटी
विद्युत आपूर्ति कार्यालय दीदारगंज सब स्टेशन से जुड़े मुहल्ले में छह से सात घंटे तक बिजली बाधित रहने से नाराज ग्रामीणों ने बिजली कार्यालय पर हंगामा किया और आगजनी करते हुए सड़क जाम कर दिया. हालांकि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मालसलामी थाना पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर सड़क जाम हटवाया. हंगामा की स्थिति में कार्यालय में फंसे मिस्त्री जंफर जोड़ने का कार्य नहीं कर पा रहे थे. बिजली आपूर्ति बहाल होने पर मामला शांत हुआ. सहायक विद्युत अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि नसीरपुर ताजपुर में दुर्गा पूजा को लेकर 11 हजार वोल्ट के तार को कवर करने का कार्य कराया जा रहा था. इसी वजह से दीदारगंज चेक पोस्ट और उस मार्ग में बिजली बाधित थी. दोपहर लगभग 12 बजे से बिजली बंद करा कार्य कराया जा रहा था. शाम पांच बजे बिजली आपूर्ति होनी थी, लेकिन हंगामा की वजह से सात बजे बिजली बहाल की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

