21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

OFSS Admission 2021: इंटर में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर, BSEB ने नामांकन की अंतिम तिथि बढ़ाई

BSEB OFSS Inter Admission 2021: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट के नये सत्र (2021-23) में एडमिशन के लिए तिथि बढ़ा दी है. अब फर्स्ट मेरिट लिस्ट में शामिल छात्र-छात्राओं का दाखिला 31 अगस्त तक लिया जायेगा.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट के नये सत्र (2021-23) में एडमिशन के लिए तिथि बढ़ा दी है. अब फर्स्ट मेरिट लिस्ट में शामिल छात्र-छात्राओं का दाखिला 31 अगस्त तक लिया जायेगा. बोर्ड की ओर से इसके पहले 18 अगस्त से 24 अगस्त तक एडमिशन लेने के लिए अंतिम तिथि निर्धारित किया गया था. एडमिशन की तिथि बढ़ाये जाने पर छात्रों को राहत मिली है

इधर, मंगलवार को एडमिशन कराने के लिए प्लस-टू स्कूल और कॉलेजों में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं पहुंचे. मेरिट लिस्ट के अनुसार सरकारी व गैर सरकारी माध्यमिक स्कूल, इंटर कॉलेज व डिग्री महाविद्यालयों में एडमिशन ली जा रही है. बिहार बोर्ड की ओर से जारी किये गये नोटिफिकेशन में कहा गया है कि ओएफएसएस (OFSS) पोर्टल पर एडमिशन से संबंधित सभी जानकारी दे दी गयी है.

स्कूलों के प्रधानाध्यापकों और कॉलेजों के प्राचार्यों को मेरिट लिस्ट के अनुसार निर्धारित समय तक एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही हर दिन एडमिशन होने की सूची ओएफएसएस पोर्टल पर अपलोड करने को कहा है. बोर्ड की ओर से इस बार 10वीं में छात्र-छात्राओं को मिले अंकों के आधार पर 11वीं में एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट तैयार किया गया है.

Also Read: BSEB OFSS 2021: बिहार में बढ़ाई जाए इंटर में एडमिशन की अंतिम तारीख, तेजस्वी यादव ने लिखा शिक्षा मंत्री को पत्र

एडमिशन नहीं लेने पर रद्द होगा आवेदन- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) के ओएफएसएस के संयुक्त सचिव की ओर से जारी किये गये सूचना में कहा गया है कि प्रथम मेरिट लिस्ट में शामिल छात्र-छात्राएं यदि निर्धारित समय के अंदर अपना एडमिशन नहीं लेते हैं, तो उनका आवेदन स्वत: रद्द माना जायेगा. रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel