Viral Video: बिहार के बक्सर जिले के राजद के एक विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें महिलाओं के बीच साड़ी वितरण विधायक के हाथों किया जा रहा है. महिलाओं की संख्या अधिक दिख रही है. कतार में खड़ी होकर महिलाएं साड़ी ले रही हैं. इस बीच विधायक गुस्साए हुए भी दिख रहे. महिलाओं को तेजी से आगे बढ़ने कई बार खुद हाथ से धकेल रहे. इतना ही नहीं एक महिला के सिर पर भी साड़ी दे मारी. लोग इसकी आलोचना कर रहे. X पर एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा- ‘महिलाओं को “माई बहिन सम्मान योजना” के लिए धक्के मार कर तैयार करते हुए’
नोट: वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता

