10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : पहली बार विधायक बनीं ‘शूटर’ श्रेयसी सिंह को BJP संगठन में मिली बड़ी जिम्मेदारी, देखें

Shreyasi Singh bjp mla latest news: भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने अपनी राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा कर दी है. इसमें बिहार के दो लोगों जमुई विधायक श्रेयसी सिंह और भाजपा आइटी सेल के सह-संयोजक अनमोल शोभित को शामिल किया गया है.

बिहार बीजेपी के विधायक और इंटरनेशनल शूटर श्रेयसी सिंह को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी हैं. श्रेयसी सिंह को बीजेपी के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति का सदस्य बनाया गया है. आज इस संबंध में बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष ने सूची भी जारी की है.

जानकारी के अनुसार भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने अपनी राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा कर दी है. इस 42 सदस्यीय कमेटी में बिहार के दो लोगों को शामिल किया गया है. इसमें जमुई विधायक श्रेयसी सिंह (Shreyasi Singh) और भाजपा आइटी सेल के सह-संयोजक अनमोल शोभित को शामिल किया गया है.

वहीं इन दोनों को राष्ट्रीय कार्यसमिति में शामिल करने पर भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि दोनों युवा चेहरों के शामिल होने से राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर भाजयुमो ज्यादा मजबूत होगा.

Also Read: BSEB OFSS 2021: बिहार में बढ़ाई जाए इंटर में एडमिशन की अंतिम तारीख, तेजस्वी यादव ने लिखा शिक्षा मंत्री को पत्र

भाजयुमो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री के नया भारत-आत्मनिर्भर भारत बनाने की संकल्प को पूरा करने में अहम भूमिका निभायेंगे. सभी कार्यकर्ता राष्ट्र एवं पार्टी की सेवा पूरी निष्ठा और समर्पण भाव से करते हैं. अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त निशानेबाज श्रेयसी सिंह को इस टीम में शामिल करना उल्लेखनीय पहल है.

पहली बार विधायक बनीं है श्रेयसी– बता दें कि श्रेयसी सिंह पहली बार विधानसभा का चुनाव साल 2020 में लड़ी और जीत दर्ज कर सदन पहुंची हैं. श्रेयसी सिंह इससे पहले निशानेबाजी में भारत की ओर से खेलती थीं. श्रेयसी सिंह के पिता स्व दिग्विजय सिंह बिहार के कद्दावर समाजवादी नेता थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें