प्रतिनिधि, खुसरूपुर
गुरुवार की देर शाम करीब 04:30 बजे बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक कोचिंग की शिक्षिका के साथ मारपीट की. उसके बाद शिक्षिका का मोबाइल छीन फायरिंग करते हुए फरार हो गये. पीड़ित शिक्षिका खुशी कुमारी (20 वर्ष) फतुहा शीशामील वार्ड -27 की रहने वाली हैं. पीड़िता ने बताया कि वह नगर नीमतल स्थित एक कोचिंग में पढ़ाती है. यहां पढ़ाने के लिए वह रोज फतुहा से आती है. गुरुवार को फतुहा से कोशी एक्सप्रेस से खुसरूपुर उतरी. करीब 04:30 बजे कोचिंग जाने के क्रम में बाइक सवार तीन बदमाशों में से एक ने धक्का देकर मोबाइल छीन लिया गवाही देने की बात कहते हुए फायरिंग कर भाग गये. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह पहुंचे और छानबीन में जुट गये. ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने कहा कि घटना की हर बिंदु पर जांच हो रही है, अपराधी जल्द पकड़े जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

