27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar Weather: तेज बारिश और ओलावृष्टि से आम-लीची के साथ गेहूं व रवि की फसल क्षति, बर्फ से पटी सड़क…

Bihar Weather News पश्चिम पंचारण में सुबह दस बजे तक ओलावृष्टि और रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा. इस क्रम में बगहा, वाल्मीकिनगर, लौरिया, योगापट्टी समेत कई इलाकों में बरसात के साथ ओले गिरने से आम, लीची, गेहूं, मसूर, दलहन और तेलहन की फसलों को भारी नुकसान की खबर है.

उत्तर बिहार में अचानक बदले मौसम के कारण शुक्रवार की सुबह तेज हवा, बारिश व ओलावृष्टि से आम-लीची, गेहूं व रवि की फसल बर्बाद हाे गयी. इधर, मधुबनी में ठनका गिरने से एक की मौत हो गयी और तीन लोग झुलस गए हैं. ओलावृष्टि से मोतिहारी के पकड़ीदयाल अनुमंडल के मधुबन व तेतरिया, शिवहर के तरियानी, सीतामढ़ी के रून्नीसैदपुर व मुजफ्फरपुर की औराई में फसलों को ज्यादा क्षति पहुंची है.

पश्चिम पंचारण में सुबह दस बजे तक ओलावृष्टि और रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा. इस क्रम में बगहा, वाल्मीकिनगर, लौरिया, योगापट्टी समेत कई इलाकों में बरसात के साथ ओले गिरने से आम, लीची, गेहूं, मसूर,  दलहन और तेलहन की फसलों को भारी नुकसान की खबर है. बस गन्ने को लाभ होने की जानकारी मिली है. माधोपुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ धीरू कुमार तिवारी ने बताया कि  मौसम पूर्वानुमान बुलेटिन में आगामी 21 मार्च तक मौसम में परिवर्तन, हल्की से मध्यम बरसात और ओला गिरने और आकाश में गरज के साथ बादल छाए रहने की जानकारी दी गई है. 

डुमरी कटसरी में फसल को भारी क्षति

सीतामढ़ी जिले के रून्नीसैदपुर प्रखंड व शिवहर के डुमरी कटसरी में आंधी, पानी व ओलावृष्टि से गेहूं, आम व लीची, सब्जी, मक्का की फसल, बंगला, मसूर आदि की फसल का व्यापक रूप से नुकसान पहुंचा है. ओलावृष्टि से प्रखंड क्षेत्र में लगी फसल पूरी तरह से नष्ट हो गयी है. रोहुआ गांव निवासी किसान शिव शंकर मंडल ने बताया कि 10 कट्ठा में लगी कद्दू की फसल बर्बाद हाे गयी.  कद्दू निकालना शुरू हुआ था.आर्थिक रूप से कमर तोड़ दी है. मसहा गांव में ओलावृष्टि से परवल की फसल को नुकसान पहुंचा है.  बर्बादी का सर्वेक्षण कराकर किसानों को क्षति की भरपाई कराने की मांग सरकार से की गयी है. इसको लेकर संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा के उत्तर बिहार अध्यक्ष डॉ आनंद किशोर ने मुख्यमंत्री को ई-मेल भेजा है.

दरभंगा में तेज बारिश

दरभंगा के जाले, केवटी व हनुमाननगर प्रखंडों में बारिश व तेज हवा का फसलों पर प्रभाव पड़ा है. जाले में बारिश से गेहूं को नुकसान पहुंचा है. मधुबनी में शुक्रवार को सुबह आसमान में घने बादल छाने के साथ हुई बूंदाबांदी से आमजनजीवन पूरी तरह अस्तव्यस्त हो गया.  बिजली तड़कने व हल्की बूंदा-बांदी होने से आम और लीची के मंजर झुलसने की आशंका बढ़ गयी है. फुलपरास थाना के बैका गांव  ईंट भट्ठा पर वज्रपात से  मजदूर की मौत हो गयी. दो मजदूर झुलस गये. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिला के लालगंज आक्षरा थाने के इटैला गांव निवासी विजय कुमार सरोज (28) के रुप में हुई है.

मोतिहारी में अगले पांच दिनों तक बूंदा बांदी व ओला वृष्टि के आसार

मोतिहारी में गर्मी आरंभ होने के साथ मौसम ने अचानक करवट ली है.  मौसम विभाग ने अगले चार से पांच दिनों तक बूेदाबांदी की संभावना व्यक्त की है. जारी निर्देश में कहा गया है कि 19 व 20 मार्च के आसपास 20- 30 एमएम बारिश के साथ ओला गिरने की संभावना है. इस दौरान तेज हवा भी चलेगी. ऐसे में किसान खेतों में तैयार फसलों की कटाई दौनी नहीं करें. अगर सुरक्षित स्थान हो, तो जरूर करें. बारिश को देखते हुए किसान भाई गरमा सब्जी की बुआई आरंभ करें .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें