मुख्य बातें
Yaas Cyclone, Bihar Weather Forecast, Aaj Ka Mausam, Rain In Bihar LIVE Updates: कोसी-सीमांचल व पूर्व बिहार में यास तूफान का व्यापक असर दिख रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान सही दिखे और गुरुवार से मौसम ने अपना मिजाज बदला. गुरुवार देर रात के बाद शुक्रवार सुबह भी कई जगहों पर पेड़ गिर गये, तो कई जगहों पर कच्चे घर ध्वस्त हो गये. पेड़ गिरने के कारण कुछ जगहों पर यातायात भी बाधित हुई. सभी जिलों में बिजली की आंख मिचौनी जारी रही. कुछ प्रखंडों में ब्लैक आउट जैसी स्थिति रही. बांका के अमरपुर स्थित लौगाय गांव में तेज आंधी के कारण घर पर ताड़ का पेड़ गिर गया. इससे एक बच्ची की मौत हो गयी व आंगन में खेल रही पांच वर्षीय बच्ची जख्मी हो गयी.वहीं दरभंगा, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर सहित कई जिलों में तूफान के कारण मौसम की मार जारी है. लोगों के बीच बिजली की समस्या शुरू हो चुकी है. कई क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों से बिजली गायब है.
