7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather Alert: बिहार में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश और ठनके को लेकर अलर्ट जारी, जानें वेदर अपडेट

बिहार में मौसम का मिजाज फिर बदलने लगा है. आसमान पर काले बादलों ने डेरा जमाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग ने बारिश और ठनका की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी किया है.

बिहार में मौसम (Bihar Weather) का मिजाज एकबार फिर बदलने वाला है. मौसम विभाग ने शनिवार से बारिश और ठनके को लेकर कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है. अगले तीन दिनों के बीच सूबे में बारिश की संभावना फिर तेज हो गयी है. वज्रपात की संभावना को देखते हुए लोगों से अपने घरों में सुरक्षित रहने की अपील की गई है.

बिहार में शनिवार से ही मौसम(Bihar Mausam) में बदलाव आने की संभावना है. मौसम विभाग ने गया जिले के कुछ भागों में हल्के दर्जे की मेघ गर्जन और हल्की से मध्यम बारिश की आशंका जताई है. वहीं रविवार को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण(छपरा), बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल जिले में ठनका गिरने की संभावना जताई गई है.

बिहार में मंगलवार यानी 19 अक्टूबर को पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, बक्सर और भोजपुर के कुछ हिस्सों में बारिश के आसार जताए गए हैं. जबकि इर जिलों के साथ ही मधुबनी, सुपैल, नालंदा, जमुई , औरंगाबाद, मुंगेर, खगड़िया, बांका, कटिहार, पूर्णिया और भागलपुर समेत कई अन्य जिलों में वज्रपात/ ठनके की संभावना जताई गई है. सोमवार को भी कई जिलों में ठनके के आसार हैं.


Also Read: Patna:पटना में प्रशासन की सख्ती के बाद भी मेले में छेड़खानी! विरोध करने पर की फायरिंग, 2 जख्मी

मौसम विभाग(Mausam Vibhag) का कहना है कि बंगाल की खाड़ी के पश्चिम मध्‍य हिस्‍से में अभी कम दबाव का एक क्षेत्र बना हुआ है. इसका असर आसपास के इलाकों के मौसम में भी देखने को मिल सकता है.

बता दें कि मानसून की बारिश अब खत्म हो चुकी है. पिछले कुछ दिनों से सूबे का मौसम सामान्य बना हुआ है. वहीं अब18 और 19 अक्‍टूबर को उत्‍तर पश्चिम एवं दक्षिण पश्चिम बिहार के जिलों में जबकि 19 अक्‍टूबर को दक्षिण मध्‍य बिहार के जिलों में तेज बारिश के आसार जताए गए हैं. 17 से 19 अक्टूबर के बीच लगभग सभी जिलों को अलर्ट किया गया है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें